मल्लिकार्जुन खरगे का नीतीश पर तंज, कहा- आयाराम और गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया बिहार
Advertisement

मल्लिकार्जुन खरगे का नीतीश पर तंज, कहा- आयाराम और गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया बिहार

Bihar News: यह भूमि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, मजहरूल हक, बाबू जगजीवन राम, जेपी और कर्पूरी ठाकुर से लेकर अनगिनत दिग्गजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की है. उन्होंने कहा बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज इस भूमि पर मौक़ापरस्ती और लोभ-लालच की राजनीति हावी हो गई है. जो बिहार दुनिया को प्रकाश देता था, उसकी पहचान अब आयाराम-गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला के रूप में हो गयी है.

मल्लिकार्जुन खरगे का नीतीश पर तंज, कहा- आयाराम और गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया बिहार

पूर्णिया :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पुराने सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनपर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए मंगलावार को कहा कि लोकतंत्र की जन्म भूमि माने जाने वाले बिहार में आज मौक़ापरस्ती, लोभ-लालच की राजनीति हावी हो गई है और यह आयाराम-गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला बन गया है. दृश्यता कम होने के कारण अपने विमान के नहीं उतर पाने पर खरगे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के क्रम में पूर्णिया में एक रैली को अपने एक वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया. 

खरगे ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्म भूमि है. भगवान बुद्ध को यहीं ज्ञान मिला. यह महावीर और श्री गुरु गोबिंद सिंह की जन्मभूमि है. यह भूमि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, मजहरूल हक, बाबू जगजीवन राम, जेपी और कर्पूरी ठाकुर से लेकर अनगिनत दिग्गजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की है. उन्होंने कहा बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज इस भूमि पर मौक़ापरस्ती और लोभ-लालच की राजनीति हावी हो गई है. जो बिहार दुनिया को प्रकाश देता था, उसकी पहचान अब आयाराम-गयाराम की राजनीतिक प्रयोगशाला के रूप में हो गयी है. पर हमारे पैर छोटे-मोटे कारणों से डगमगाने वाले नहीं हैं. कोई रहे या जाए हम अपने उसूलों को छोड़नेवाले नहीं हैं. हम में महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र बाबू और मौलाना आज़ाद की रूह है. हम इन्हें क़ायम रखने के लिए आख़िरी सांस तक लड़ेंगे. खरगे ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनके विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन से निकल जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसी को धोखा नहीं दिया. किसी को सम्मान देने में कमी नहीं रखी. 

उन्होंने नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोडकर राजग में शामिल हो जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर प्रहार करते हुए कहा, महागठबंधन की सरकार ने वर्षों से ठप विकास यात्रा को गति देने का प्रयास किया, तो मोदी और शाह को चुभ गया, उन्हें पसंद नहीं आया. उन्होंने बिहार के सम्मान और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया. खरगे ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र की कांग्रेस नीत पिछली संप्रग सरकार के शासनकाल में दो लाख करोड रुपए दिये गये थे जिससे छह पावर प्रोजेक्ट, नेशनल हाईवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई बड़े काम हुए. लेकिन मोदी सरकार ने बिहार के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया. जो मदद मिलती थी, वह बंद हो गयी. 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले एक लाख 15 हज़ार करोड़ रुपये देने की घोषणा मोदी जी ने पटना के गांधी मैदान में की, पर वो पैसा कहां गया, कोई नहीं जानता. खरगे ने कहा कि बिहार ने 40 में से 39 सांसद भाजपा गठबंधन को दिये, लेकिन मोदीजी ने बिहार की जनता को इसके बदले में कुछ नहीं दिया. बिहार को पीछे ही धकेला. उन्होंने पूर्णिया की सभा में आए लोगों से कहा कि इस इलाक़े की एकता को तोड़ने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का कार्ड खेलती है लेकिन आप लोगों को बहुत सावधान रहना है क्योंकि कट्टरता से कभी किसी देश या किसी कौम का भला नहीं हो सकता. खरगे ने कहा कि 2014 और 2019 के मुक़ाबले में आज कांग्रेस बहुत मज़बूत स्थिति में है. इसी से बेचैन भाजपा उसके सहयोगी दलों को तोड़ने और उनमें दरार डालने में लगी है. ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग सभी जुटे हैं. महाराष्ट्र और बिहार में जो हुआ वो खेल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू जी के परिवार को भी परेशान किया जा रहा है और झारखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी ईडी का दुरुपयोग कर वहां की सरकार को अस्थिर करने का खेल खेला जा रहा है. खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने बेरोजगारी, महंगाई जैसे सवालों पर जो वायदे किए थे,उन्होंने पिछले 10 सालों में उसके उलट काम किया. 

उन्होंने कहा आरएसएस-भाजपा बराबरी की बात केवल भाषणों में करती है. हकीकत में वे अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बनाते हैं. उद्योगपतियों को मालामाल करने के लिए सालों में बने राष्ट्र की संपत्तियों उनके हवाले करने में संकोच नहीं करते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा आप जानते है कि हम आज राजनीति के ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं, जब बड़े-बड़े लोग अपने स्वार्थ में, छोटे छोटे फ़ायदे के लिए अपनी ज़मीर का सौदा कर लेते हैं. पर हमारे बीच एक ऐसा व्यक्ति भी है जो सिर्फ़ सिद्धांतों की राजनीति करता है. जो राजनीति के माध्यम से लोगों को सिर्फ़ देने की सोचता है, कभी कुछ पाने की नहीं सोचता है. खरगे ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि राहुल जी ने हर एक भारतीय को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलवाने का संकल्प लिया है. मुझे विश्वास है कि आप भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विचारों को घर-घर तक पहुंचाएंगे.

इनपुट- भाषा 

ये भी पढ़िए-  Bihar Politics : लालू और तेजस्वी से पूछताछ को लेकर आमने सामने BJP-RJD, जानें किसने क्या कहा?

 

Trending news