नवादा में ATM मशीन से छेड़छाड़, दो युवकों का कार्ड फंसा, अकाउंट से निकाले पैसे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1473914

नवादा में ATM मशीन से छेड़छाड़, दो युवकों का कार्ड फंसा, अकाउंट से निकाले पैसे

Bihar News: नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ की घटना की सामने आई है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पैसे निकालने गए दो युवकों का एटीएम कार्ड मशीन में फस गया. रुपए निकासी करने गए दो युवकों का एटीएम कार्ड मशीन के अंदर गिर गया.

नवादा में ATM मशीन से छेड़छाड़, दो युवकों का कार्ड फंसा, अकाउंट से निकाले पैसे

नवादा: Bihar News: नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ की घटना की सामने आई है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पैसे निकालने गए दो युवकों का एटीएम कार्ड मशीन में फस गया. रुपए निकासी करने गए दो युवकों का एटीएम कार्ड मशीन के अंदर गिर गया. जिसके बाद एक युवक के खाते से 65 सौ रुपए की अवैध निकासी भी हो गई. तभी युवक ने एटीएम मशीन का डिस्प्ले का बटन दबाकर चेक करने लगा तो डिस्प्ले उसके हाथ में आ गया. ऐसा लग रहा है कि पहले किसी ने मशीन के साथ छेड़छाड़ किया है. हालांकि एटीएम फसने के बाद दोनों युवक एक्सिस बैंक जाकर वहां के मैनेजर से संपर्क किया और पूरी बात बताई. जिसके बाद मैनेजर द्वारा दोनों युवकों को बताया गया कि सबसे पहले ऑनलाइन अपना एटीएम को बंद कराये.

एटीएम डिस्प्ले हाथ में आया
पीड़ित युवक गोनामा निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार ने बताया कि मोती बीघा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी करने गया था. मशीन में एटीएम कार्ड डालने पर कार्ड फंस गया. जिसके बाद मैंने एटीएम के कुछ बटन को दबाया तो एटीएम का डिस्प्ले मेरे हाथ में आ गया और कुछ देर बाद अपने-आप मेरे खाते से 6500 रुपये की अवैध निकासी हो गई. जिसके बाद एक्सिस बैंक के मेन ब्रांच में जाकर वहां के मैनेजर को पूरी बात बताई और अपना एटीएम को बंद कराया. युवक ने बताया कि एटीएम का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था. ऐसा लग रहा है कि किसी ने एटीएम से छेड़छाड़ किया है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम पर निशाना साधा, बोले- बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

कार्ड मशीन में ही फंस गया
दूसरा पीड़ित युवक गोपाल नगर निवासी विष्णुदेव यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार ने बताया कि एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकालने गए थे. जैसे ही मशीन में एटीएम कार्ड डाला कार्ड मशीन में ही फंस गया. जिसके बाद मैंने मशीन से कोई छेड़छाड़ नहीं की और फौरन एक्सिस बैंक के ब्रांच में जाकर इसकी शिकायत किया. वहीं इस पूरे मामले पर एक्सिस बैंक के मैनेजर ने बताया है कि दो युवकों के द्वारा शिकायत मिली है कि एटीएम मशीन में कार्ड फस गया. जिसमें एक के खाते से 65 सौ रुपए की अवैध निकासी भी हो गई है. उन्होंने कहा कि एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की भी बात भी कहा जा रहा है. फिलहाल एटीएम को बंद कर दिया गया
इनपुट- यशवंत सिन्हा

Trending news