Indian Army Jobs 2022: सेना में निकली इन पदों की भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1214895

Indian Army Jobs 2022: सेना में निकली इन पदों की भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन

इंडियन आर्मी में CSO पश्चिमी कमान भर्ती 2022 ग्रुप सी - सीएसबीओ (Civilian Switch Board Operator) ग्रेड-II के लिए 17 पद के लिए आवेदन मांगे गए है. 

 इस नौकरी में चयन के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट लिए जाएंगे.

पटना: Indian Army Recruitment 2022: अगर आपका सपना Indian Army ज्वाईन करने का है तो अब आप आपकी यह ख्वाहिश पूरी करने का समय आ चुका है. इंडियन आर्मी (Indian Army) के चीफ सिग्नल ऑफिसर वेस्टर्न कमांड ने सीएसबीओ (Civilian Switch Board Operator) ग्रेड-II के लिए एक अधिसूचना जारी किया है.

वहीं, अब इसके पद पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्ता की बात करें तो इसके लिए आपका दसवीं पास होना जरूरी है. इंडियन आर्मी (Indian Army) में इस पद की भर्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है. समाचार पत्रों में इस नौकरी के विज्ञापन के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जून तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.     

अधिसूचना के मुताबिक, इंडियन आर्मी में CSO पश्चिमी कमान भर्ती 2022 ग्रुप सी - सीएसबीओ (Civilian Switch Board Operator) ग्रेड-II के लिए 17 पद के लिए आवेदन मांगे गए है. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2022 है. 

इंडियन आर्मी में CSO पश्चिमी कमान भर्ती 2022 योग्यता मानदंड 
CSO के इस पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार Private Board Exchange (PBX) को संभालने की योग्यता रखता हो. वहीं, इस इंडियन आर्मी की नौकरी से जुड़ी और जानकारियों के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या Indian Army की वेबसाइट पर भी जाकर सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. 

वहीं, इस पद के लिए उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवा को इंडियन आर्मी में CSO पश्चिमी कमान भर्ती 2022 के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच का होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार के आवेदन 19 जून 2022 तक 9 कोर सिग्नल रेजिमेंट, पिन - 176052, योल कैंट (धर्मशाला), हिमाचल प्रदेश तक पहुंच जाने चाहिए. इस नौकरी में चयन के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट लिए जाएंगे

साथ ही, Indian Army के इस पद के इच्छुक उम्मीदवार सेना के ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/index.htm  से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

Trending news