Aaj Ka Panchang: पूजा में भगवान शिव अक्षत यानि चावल अर्पित करें. लेकिन ध्यान रखें चावल को कोई भी दाना खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए.
Trending Photos
पटनाः Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग आपके लिए शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त लेकर आया है. पंचांग में आज तिथि अमावस्या है, दिन सोमवार है. आज सोमवती अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती भी है. जानिए आज के पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु.
तिथि अमावस्या 03:45 PM
नक्षत्र कृत्तिका 06:40 AM
करण नाग 03:45 PM
किस्तुघ्न 0345
पक्ष कृष्ण
योग सुकर्मा 10:52 PM
वार सोमवार
सूर्योदय 05:18 AM
चन्द्रोदय चन्द्रोदय नहीं
चन्द्र राशि वृषभ
सूर्यास्त 06:49 PM
चन्द्रास्त 07:15 PM
ऋतु ग्रीष्म
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत 1944
शुभकृत
कलि सम्वत 5124
दिन काल 01:4 PM
विक्रम सम्वत 2079
मास अमांत वैशाख
मास पूर्णिमांत ज्येष्ठ
शुभ समय
अभिजित 11:55 - 12:48
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त 12:44 PM - 01:42 PM
कंटक 08:09 AM - 09:02 AM
यमघण्ट 11:53 AM - 12:50 PM
राहु काल 07:00 AM - 08:51
कुलिक 03:32 PM - 04:26 PM
कालवेला या अर्द्धयाम 10:04 AM - 10:58 AM
यमगण्ड 10:33 AM - 12:15 PM
गुलिक काल 02:05 PM - 03:47 PM
दिशा शूल
दिशा शूल पूर्व
ताराबल
भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबल
वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन.
सोमवार के उपाय
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र घारण कर पूजा करें.
पूजा में भगवान शिव अक्षत यानि चावल अर्पित करें. लेकिन ध्यान रखें चावल को कोई भी दाना खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए.
भगवान शिव को चंदन, बेल पत्र, धतूरा और गंगाजल अर्पित करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते है.
यदि आपके जीवन में धन संबंधी संकट चल रहा है तो सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करना लाभकारी होगा.
कई बार पितृ दोष के प्रभाव से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप सोमवार की शाम को कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करें. इस उपाय को करने से आर्थित तंगी से छुटकारा मिलता है.
यह भी पढ़िएः Aaj Ka Rashifal: संभलकर रहें मेष राशि वाले, राशिफल में जानिए वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल