Bihar Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में बिहार की चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और तीन महिलाएं हैं.
Trending Photos
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में अब तक दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. आज (मंगलवार, 7 मई) को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान जारी है. प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग बूथ पर पीने के ठंडा पानी के अलावा ओआरएस की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. बूथ पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं को धूप और गर्मी से बचाने के लिए शामियाना भी लगाया जाएगा. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को देखते हुए सभी 5 लोकसभा क्षेत्रों में 13 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में मतदान ड्यूटी में लगे दो कर्मियों की मौत हो गई है. हम हर एक लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग का लगातार अपडेट देते रहेंगे.