Delhi Chunav news: दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. वर्ष 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. ऐसे में आप की ओर से बीजेपी के नए नारे की काट खोजने का दावा किया गया है.
Trending Photos
Arvind Kejriwal on free electricity scheme: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भले ही रणभेरी न बजी हो, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस और AAP के नेता चुनावी चौसर पर बिसात बिछाने लगे हैं. नए चक्रव्यूह रचे जा रहे हैं. आया राम गया राम का दौर चल रहा है. नेताओं को तोड़कर अपने पाले में लाने का खेल खेला जा रहा है. टिकट बांटने में बाजी मार चुकी आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने गजब का दांव चलते हुए दिल्ली के मतदाताओं को बीजेपी के चुनाव जीतने का डर दिखाया है. केजरीवाल ने अपने मतदाताओं को कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी जीत गई तो गजब हो जाएगा और आपको 200 यूनिट फ्री बिजली मिलना बंद हो जाएगी.
केजरीवाल की रणनीति
दिल्ली की जंग जीतने के लिए इस बार आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने नया लॉलीपॉप देने के बजाए दिल्लीवालों से कहा है कि अगर बीजेपी जीत गई तो वो लोग आपकी फ्री बिजली बंद कर देंगे.
ये भी पढे़ं- सरकार से नहीं बनी बात, कल किसान करेंगे दिल्ली कूच, क्या फिर दिखेगा 26/1 जैसा मंजर?
‘बदलकर रहेंगे’ की खोजी काट?
BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये कार्यालय का उद्घाटन किया, ‘बदलकर रहेंगे’ का नारा दिया. राजधानी में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पंत मार्ग स्थित मुख्यालय में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. दिल्ली BJP के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पत्नी के साथ हवन किया, जिसमें पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल और अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढे़ं- 'महबूबा' की 'इल्तिजा' ने हिंदुत्व को बताया बीमारी, जम्मू-कश्मीर छोड़िए; देशभर में मचा बवाल
फरवरी में होना है चुनाव
दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. वर्ष 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इस मौके पर पांडा और अन्य नेताओं ने कई वैन को हरी झंडी दिखाई, जो विधानसभा चुनाव के वास्ते पार्टी के घोषणापत्र के लिए लोगों से फीडबैक लेने के उद्देश्य से दिल्ली भर में भ्रमण करेगी. इस अवसर पर पांडा ने घोषणापत्र के लिए फीडबैक अभियान के विषय के रूप में ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का नारा दिया.
भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली के लोग अब बहुत कुछ सह चुके हैं और अब वे गंदे पानी की आपूर्ति, क्षतिग्रस्त सड़कों, महंगी बिजली और उच्च स्तर के प्रदूषण से राहत पाने के लिए आप को सत्ता से हटाना चाहते हैं.
ये भी पढे़ं- पाकिस्तानियों में जरा भी टैलेंट नहीं? भारत का Idea किया कॉपी; हो गई भयंकर बेइज्जती
भाजपा के नारे पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल ने दावा किया कि विपक्षी पार्टी का ‘बदलकर रहेंगे’ नारा दर्शाता है कि वह दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए सभी कार्यों को रोकना चाहती है. केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे सब कुछ बदल देंगे. इसका मतलब है कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी और हजारों रुपये के बिल के साथ लंबी बिजली कटौती होगी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी, सभी स्कूल बर्बाद हो जाएंगे, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे और मुफ्त दवाइयां और उपचार भी बंद हो जाएगा.’
उन्होंने लोगों से संभलकर मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. (भाषा)