Snowfall in Gurez Valley: देश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. गर्मी के चलते सड़कें वीरान हैं. लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच देश का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां बर्फबारी से सड़कें सफेद हो गई हैं.
Trending Photos
Snowfall in Gurez Valley: देश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. गर्मी के चलते सड़कें वीरान हैं. लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच देश का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां बर्फबारी से सड़कें सफेद हो गई हैं और लोगों को सर्दी के कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. कश्मीर की गुरेज वैली में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है.
बर्फबारी ने सभी को चौंकाया
कश्मीर का मौसम हमेशा ठंडक लिए होता है. मैदानी इलाकों को छोड़ दें तो पहाड़ी इलाकों में तापमान हमेशा कम होता है. मार्च-अप्रैल तक कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी आम बात है. लेकिन जून की तपती गर्मी में बर्फबारी का होना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है.
#WATCH | Fresh snowfall at Razdan top, a high mountain pass connecting Gurez valley with Bandipora district in North Kashmir.
(Video source: District administration, Bandipora) pic.twitter.com/HyLZGE9i44
— ANI (@ANI) June 19, 2024
बर्फबारी की तस्वीरें होने लगीं वायरल
गुरेज वैली में हुई बर्फबारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बर्फबारी इतनी हुई है कि सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बर्फबारी की वजह से सैलानियों की संख्या भी ज्यादा देखने को मिल रही है.
June Snowfall Started in Razdan pass Gurez valley
Almost 1-2 inches fresh snowfall accumulated in the area pic.twitter.com/CMCHs2X52d
— Kashmir Weather Forecast (@KashmirForecast) June 19, 2024