अकोला के बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में हिंसा, जुलूस के दौरान धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी, कर्फ्यू
Advertisement
trendingNow11696448

अकोला के बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में हिंसा, जुलूस के दौरान धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी, कर्फ्यू

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 50 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ कर रही है. इधर, हिंसा वाली जगह पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए इस धार्मिक यात्रा के लिए पुलिस के साथ-साथ एसआरपीएफ के जावानों को भी तैनात किया गया था.

अकोला के बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में हिंसा, जुलूस के दौरान धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी, कर्फ्यू

महाराष्ट्र में अकोला हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि राज्य के अहमदनगर में एक और हिंसा भड़क उठी. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में रविवार की शाम संभाजी जयंती के मौके पर एक जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते इस झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी लोगों ने नहीं छोड़ा और जमकर पत्थरबाजी की. दोनों गुट की तरफ से पत्थरबाजी की गई. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में पुलिस के 8 जवान घायल हो गए. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों के भी घायल होने की खबर है.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 50 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ कर रही है. इधर, हिंसा वाली जगह पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए इस धार्मिक यात्रा के लिए पुलिस के साथ-साथ एसआरपीएफ के जावानों को भी तैनात किया गया था.

कैसे भड़की हिंसा?
अहमदनगर जिले में रविवार की शाम संभाजी जयंती के मौके पर एक जुलूस निकाल रहा था. जैसे ही ये जुलूस एक धार्मिक जगह के करीब से निकला, कुछ असमाजिक तत्वों ने नारे लगाना शुरू कर दिया. इस नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस के दखल के बावजूद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई.

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल इलाके में हालात काबू में हैं और शांति है. पुलिस ने पूरे इलाके में जवानों की तैनाती कर दी है. साथ ही वहां सभी प्रकार के मुवमेंट पर नजर रखी जा रही है.

अकोला हिंसा में हुई थी एक व्यक्ति की मौत

इससे पहले बीते शनिवार को भी महाराष्ट्र के अकोला में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में भी दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इस हिंसा में लोगों ने कई मकानों को आग के हवाले कर दिया था, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. हिंसा की आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए थे. हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी.

Trending news