Assets Of MP: सामने आई राज्यसभा सांसदों से जुड़ी ये बड़ी अपडेट, जानिए कितने अमीर हैं अपर हाउस के मेंबर
Advertisement
trendingNow11830956

Assets Of MP: सामने आई राज्यसभा सांसदों से जुड़ी ये बड़ी अपडेट, जानिए कितने अमीर हैं अपर हाउस के मेंबर

Rajya Sabha: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) के रिपोर्ट में मौजूदा राज्यसभा सांसदों के संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो राज्यसभा के मौजूदा सांसदों की कुल संपत्ति 18,210 करोड़ रुपये है.

फाइल फोटो

ADR Report: राज्यसभा सांसदों को लेकर ADR Report में कई जानकारी सामने आई  है. आपको बता दें कि मौजूदा  225 राज्यसभा सांसदों की कुल संपत्ति 18,210 करोड़ रुपये है, जिसमें बीआरएस सांसद बंदी पार्थ सारधी (BRS MP Bandi Partha Sardhi) 5,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 की क्रिमिनल बैकग्राउंड के विवरण का विश्लेषण और अपडेट किया है. 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) के रिपोर्ट में मौजूदा राज्यसभा सांसदों के संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो राज्यसभा के मौजूदा सांसदों की कुल संपत्ति 18,210 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि विश्लेषण किए गए भाजपा के 85 सांसदों की कुल संपत्ति 2,579 करोड़ रुपये है. इसके बाद कांग्रेस के 30 सांसदों की 1,549 करोड़ रुपये, YSRCP के 9 सांसदों की 3,561 करोड़ रुपये, TRS के सात सांसदों की 5,596 करोड़ रुपये और AAP के 10 सांसदों के पास कुल 1,316 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

सबसे अमीर राज्यसभा सांसद BRS के डॉ. बंदी पार्थ सारधी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 5,300 करोड़ रुपये है. इनके बाद YSR Congress Party के सांसद अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2,577 करोड़ रुपये है. तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन हैं, इनके पास 1,001 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 7 भारत राष्ट्र समिति के राज्यसभा सांसदों के पास प्रति सांसद औसत संपत्ति 799.46 करोड़ रुपये है. YSR Congress Party के 9 राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति 395.68 करोड़ रुपये प्रति सांसद है और आप के 10 राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति 131.66 करोड़ रुपये प्रति सांसद है. कांग्रेस के 30 राज्यसभा सांसदों के पास औसत संपत्ति 51.65 करोड़ रुपये है, एनसीपी के तीन राज्यसभा सांसदों के पास औसत संपत्ति 19.57 करोड़ रुपये है, और 13 तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के पास औसत संपत्ति 3.55 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना के 7 सांसदों की कुल संपत्ति 5,596 करोड़ रुपये है, इसके बाद आंध्र प्रदेश के 11 सांसदों की कुल संपत्ति 3,823 करोड़ रुपये है और उत्तर प्रदेश के 30 सांसदों की कुल संपत्ति 1,941 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 225 मौजूदा राज्यसभा सांसदों में से 166  यानी लगभग 74 प्रतिशत सांसदों ने देनदारियां घोषित की हैं. YSR Congress Party के नाथवानी परिमल पर अधिकतम 209 करोड़ रुपये की देनदारी है. 

इसके बाद BRS के अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी पर 154 करोड़ रुपये की देनदारी है और सपा की जया बच्चन पर 105 करोड़ रुपये की देनदारी है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि र् राज्यसभा सांसदों के पास 10 लाख रुपये से कम की संपत्ति है। आप के संत बलबीर सिंह के पास 3.79 लाख रुपये की संपत्ति है, भाजपा के महाराजा सनाजाओबा लीशेम्बा के पास 1.98 लाख रुपये की संपत्ति है, आप के संजय सिंह के पास 6.6 लाख रुपये की संपत्ति है और तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश चिक बड़ाइक के पास 9.25 लाख रुपये की संपत्ति है.

(इनपुट: एजेंसी)

Trending news