Tips for glowing skin: कुछ समस्याओं के कारण बहुत सी लड़कियां/महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे पड़ जाते है, जिसके कारण उनका ग्लोइंग स्किन का सपना अधूरा रह जाता है.
Trending Photos
Tips for glowing skin: लड़कियां हो या चाहे महिलाएं, हर कोई खूबसूरत और ग्लोइंग चेहरा पाने की चाह रखता है. हालांकि, कुछ समस्याओं के कारण बहुत सी लड़कियां/महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे पड़ जाते है, जिसके कारण उनका ग्लोइंग स्किन का सपना अधूरा रह जाता है. अगर आप इन सब समस्याओं को दूर करे खूबसूरत और ग्लोइंग चेहरा पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. पपीते के बीज चेहरे को निखारने के लिए बेहद असरदार होते हैं. जहां पपीता खाने से सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचते हैं, ठीक उसी तरह इसके बीज चेहरे की रंगत को बदल देते हैं. आइए जानें कि कैसे पपीते के बीज चेहरे की स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं.
पपीते के बीज में पेपीन नाम का एक तत्व पाया जाता है, जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है. चेहरे पर इसको नियमित लगाने से डेड स्किन हट जाते हैं और स्किन के सेल्स रिपेयर हो जाते हैं. सबसे खास बात ये है कि इसमें एंटी-एजिंग, एंटी-ऑसीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को सालों-साल तक जवां रखते हैं और चेहरे को निखारने में मदद करते हैं. आइए जानें कि पपीते के बीज का फेस मास्क कैसे तैयार करें.
पपीते से फेस मास्क बनाने का तरीका
एक बाउल में 1 चम्मच पपीते के बीज डालें. फिर इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक एक चम्मच शहद डालें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और फिर इसमें विटामिन सी के दो कैप्सूल मिलाएं. इन सभी मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में डाल कर अच्छी तरह पीस लें. इस बात का ध्यान रहें कि गाढ़ा मिश्रण तैयार हो. अब आपका फेस मास्क तैयार है.
चेहरे पर कैसे लगाएं पपीता फेस मास्क
तैयार हुआ पपीते का फेस मास्क ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं. फिर मास्क को धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह फैलाएं. फिर इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. जब मास्क सूख जाएं तो सादे पानी से अपना चेहरा धो लें. इसके बाद चेहरे पर नारियल तेल अप्लाई करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.