Advertisement
trendingPhotos2579784
photoDetails1hindi

घर बैठे फटाफट काट सकेंगे टिकट, बहुत जल्द आने वाला है रेलवे का Super App; लॉन्च डेट से लेकर बेनिफिट्स तक सब कुछ जानिए

Indian Railway: रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे बहुत जल्द अपना 'सुपर ऐप' लॉन्च करने जा रहा है. यह नया ऐप न केवल टिकट बुकिंग के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा, बल्कि आपके फोन में स्पेस भी बचाएगा. 

 

1/5

भारतीय रेलवे लगातार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपनी सेवाओं को और बेहतर बना रहा है. IRCTC का नया सुपर ऐप वर्तमान में मौजूद अलग-अलग ऐप्स और सर्विस को एक साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर लाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. 

 

2/5

इस नए सुपर ऐप में कई सेवाएं एक साथ मिल जाएंगी. इसमें 'अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम' (UTS), 'नेशनल ट्रेन इनक्वॉयरी सिस्टम' (NTES), 'रेलमदद', 'IRCTC रेल कनेक्ट' जैसे ऐप्स को इंटीग्रेट किया जाएगा. इसके अलावा, ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी नीतियों को भी ऐप में लिस्टेड किया जाएगा, जिससे यात्रियों को और अधिक सहूलियत होगी.

 

3/5

भारतीय रेलवे का यह नया सुपर ऐप 2025 में लॉन्च होने की संभावना है. ET से बात करते हुए रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. उम्मीद की जा रही है कि यह ऐप वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक लॉन्च हो जाएगा. इस ऐप को भारतीय रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) द्वारा डेवलप किया जा रहा है और यह IRCTC के साथ इंटीग्रेट होगा.

 

4/5

यह नया ऐप यात्रियों को सभी मौजूदा सर्विस एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही, यह स्मार्टफोन में कम स्पेस लेगा, क्योंकि अभी भारतीय रेलवे के 6-7 मोबाइल ऐप्स हैं. इसमें IRCTC ऐप, रेल सारथी, भारतीय रेलवे PNR, NTES, रेलमदद, UTS, और Food on Track जैसे ऐप्स शामिल हैं.

 

5/5

IRCTC का यह सुपर ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध होगा, जिससे सभी यात्री इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और रेलवे की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. IRCTC रेल कनेक्ट ऐप साल 2014 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप से यूजर्स सीधे ट्रेन टिकट बुक करने के अलावा पीएनआर स्टेट्स, चार्ट, ट्रेन शेड्यूल आदि का पता कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़