कुष्ठ रोग: भेदभाव का घिनौना दाग, भीख मांगते पाए गए तो उठा ले जाती है पुलिस
Advertisement
trendingNow12085990

कुष्ठ रोग: भेदभाव का घिनौना दाग, भीख मांगते पाए गए तो उठा ले जाती है पुलिस

भारत में कई राज्यों के कानून आज भी कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के साथ भेदभाव करते हैं. यहां तक कि बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों को भी इस भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

कुष्ठ रोग: भेदभाव का घिनौना दाग, भीख मांगते पाए गए तो उठा ले जाती है पुलिस

भारत में कोविड के शुरुआती दिनों में संदिग्ध मरीजों को जबरन हिरासत में रखने की खबरें आई थीं, लेकिन मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में तो अब भी कुष्ठ रोग से पीड़ित भिखारियों को हिरासत में लिया जा सकता है. ये सब तब हो रहा है जब कुष्ठ रोग एक आसानी से नहीं फैलने वाला रोग है और इसका इलाज भी पिछले 40 सालों से उपलब्ध है.

भारत में कई राज्यों के कानून आज भी कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के साथ भेदभाव करते हैं. यहां तक कि बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों को भी इस भेदभाव का सामना करना पड़ता है. आइए नजर डालते हैं 5 ऐसे ही राज्यों पर जहां कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के खिलाफ भेदभाव के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.

आंध्र प्रदेश
- कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग शैक्षणिक संस्थानों, नगर निगमों और धार्मिक संस्थानों में पदों पर बैठने के लिए अयोग्य माने जाते हैं.
- अगर वे भीख मांगते पाए जाते हैं तो उन्हें जबरन हिरासत में लिया जा सकता है.
- उन्हें शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने से भी रोका जा सकता है.

ओडिशा
- कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग स्थानीय सरकार में पदों पर बैठने के लिए अयोग्य माने जाते हैं.
- उन्हें अलग-अलग परिसर में, बच्चों के घरों में बच्चों के मामले में अलग रखा जा सकता है.
- वे पेशेवर टाइपिस्ट बनने से भी अयोग्य हो सकते हैं.

केरल
- केरल में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग प्रोफेशनल एसोसिएट, सरकारी कार्यालयों और परिषदों में पदों पर बैठने के लिए अयोग्य माने जाते हैं.
- उन्हें दस्तावेज लेखक बनने से भी अयोग्य घोषित किया जा सकता है.
- उन्हें पब्लिक रिसॉर्ट में प्रवेश करने से भी रोका जा सकता है.

मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग स्थानीय सरकार और धार्मिक संस्थानों में पदों पर बैठने के लिए अयोग्य माने जाते हैं.
- अगर वे भीख मांगते पाए जाते हैं तो उन्हें जबरन हिरासत में लिया जा सकता है.
- उन्हें स्टीम वाहनों पर यात्रा करने और बूचड़खानों में प्रवेश करने से भी रोका जा सकता है.

तमिलनाडु
- तमिलनाडु में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग शैक्षणिक या धार्मिक संस्थानों, स्थानीय सरकार में पदों पर बैठने के लिए अयोग्य माने जाते हैं.
- अगर वे भीख मांगते पाए जाते हैं तो उन्हें जबरन हिरासत में लिया जा सकता है.

यह भेदभाव न केवल असंवैधानिक है बल्कि अमानवीय भी है. यह कुष्ठ रोग के बारे में गलत धारणाओं और मिथकों पर आधारित है. कुष्ठ रोग एक पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है और इसका इलाज मुफ्त में उपलब्ध है. कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों को समाज से अलग करने से न केवल उनके अधिकारों का हनन होता है बल्कि इससे बीमारी के बारे में जागरूकता भी कम होती है.

Trending news