UP Congress Protest: क्‍या यूपी में सपा ने झटक दिया कांग्रेस का 'हाथ'? दोनों दल लड़ रहे अकेले लड़ाई
Advertisement
trendingNow12563895

UP Congress Protest: क्‍या यूपी में सपा ने झटक दिया कांग्रेस का 'हाथ'? दोनों दल लड़ रहे अकेले लड़ाई

यूपी विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव की चुटकी, कहा- कांग्रेस और सपा बंटे नजर आ रहे हैं.

UP Congress Protest: क्‍या यूपी में सपा ने झटक दिया कांग्रेस का 'हाथ'? दोनों दल लड़ रहे अकेले लड़ाई

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर जब से कांग्रेस ने पीछे हटने का ऐलान किया तब से ही सपा और उसके रिश्‍तों के बीच खटास की खबरें आती रही हैं. अब आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का फैसला किया तो इंडिया गठबंधन में शामिल सपा उसके साथ नहीं है. 

यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा में फूट हो चुकी है. संभल मामले में भी दो धाराओं में सपा और कांग्रेस बंटे नजर आ रहे हैं.  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले पत्रकारों से कहा कि सपा कह रही है कि लोकसभा चुनाव में जीत उनके कारण मिली है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह उनके कारण जीते हैं. दोनों अपने-अपने महत्व को दर्शाना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस मुक्त उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी का समाप्तवादी होना तय है. इसलिए 2027 में 2017 की तरह ही भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. यह प्रदर्शन खोखला है. न इनके पास कोई नेता है न ही नीति है.

सपा का रिएक्‍शन
उधर, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें अपनी बात रखने और प्रदर्शन करने का अधिकार है. प्रदर्शन में सपा के साथ होने की बात पर उन्होंने कहा इस बारे में हमसे मत पूछें. 

RSS: Mohan Bhagwat ने क्‍यों सुनाई राजा-मंत्री, भगवान गणेश की अनोखी कथा?

कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बुधवार दोपहर को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि निषेधाज्ञा लागू है और राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है, ऐसे में किसी को भी आदेशों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. इस बीच कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद कांग्रेसी नेताओं का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है. इस दौरान उन्हें रोकने के लिए जिलों में कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है और जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं तथा यहां मॉल एवेन्यू क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने-धमकाने तथा उन्हें रोकने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करने के बावजूद हजारों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. 

Georgia से आखिरी कॉल...'जिस बेटे के लिए गए उसका चेहरा तक नहीं देख पाए'

उन्होंने कहा, "इसका नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे कर रहे हैं." राय ने मंगलवार को दावा किया था कि राज्य सरकार ने अपनी "अन्यायपूर्ण" नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के डर से पार्टी के सदस्यों को प्रदर्शन में भाग लेने से रोकने के लिए कई जिलों में नजरबंद कर दिया है. 

राय ने कहा, "कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से घबराई योगी सरकार अलोकतांत्रिक तरीकों का सहारा ले रही है. पुलिस कार्रवाई के जरिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है और हिरासत में लिया जा रहा है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों का शर्मनाक उल्लंघन और जनता की आवाज पर हमला है."

राय ने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार के "निरंकुश रवैये" और पुलिस के जरिये दमन किए जाने का कड़ा जवाब देगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी कार्रवाई जारी रही तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.

Trending news