प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन के ग्रे मैटर कितना चेंज आता है? रिसर्च में सामने आया सच
Advertisement
trendingNow12607707

प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन के ग्रे मैटर कितना चेंज आता है? रिसर्च में सामने आया सच

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के ब्रेन में बदलाव को लेकर एक नई रिसर्च में चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आए हैं. इस स्टडी में पाया गया कि महिलाओं के मस्तिष्क के 94 फीसदी ग्रे मैटर में बदलाव होता है.

प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन के ग्रे मैटर कितना चेंज आता है? रिसर्च में सामने आया सच

Grey Matter In Brain During Pregnancy: स्पेन की यूनिवर्सिटैट ऑटोनोमा डी बार्सिलोना (UAB) की टीम ने पहली बार न्यूरो-इमेजिंग तकनीक (Neuroimaging Techniques) का इस्तेमाल करके महिलाओं के ब्रेन को एनालाइज किया. उन्होंने पाया कि गर्भावस्था के दौरान मस्तिष्क के 94 प्रतिशत ग्रे मैटर का लगभग 5% हिस्सा कम हो जाता है, जो बच्चे के जन्म के बाद आंशिक रूप से वापस आ जाता है. ये बदलाव खासतौर पर मस्तिष्क के उन हिस्सों में होते हैं जो सामाजिक समझ (सोशल कॉग्निशन) से जुड़े होते हैं. 

कैसे की गई रिसर्च?
ये रिसर्च नेचर कम्युनिकेशंस (Nature Communications) जर्नल में छपा है. इसमें उन महिलाओं को भी शामिल किया गया, जो प्रेग्नेंट नहीं थीं. यूएबी, ग्रेगोरियो मारनोन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल डेल मार रिसर्च इंस्टीट्यूट के रिसर्चर्स दूसरे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ मिलकर अध्ययन का हिस्सा थे. रिसर्चर्स ने बताया कि गर्भावस्था और उसके बाद के समय में ब्रेन में अहम बदलाव होते हैं. ये चेंजेज प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हार्मोनल चेंजेज और माताओं की मेंटल कंडीशन से गहराई से जुड़े हुए हैं. 

मां के ब्रेन में बड़े चेंज
रिसर्च में पाया गया कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान, ब्रेन में ग्रे मैटर 4.9 फीसदी तक कम हो जाता है, और डिलिवरी के बाद के ड्यूरेशन के दौरान आंशिक रूप से ठीक हो जाता है. स्टडी में कहा गया, "मस्तिष्क के 94 प्रतिशत हिस्सों में ये बदलाव देखे जाते हैं, जो खास तौर से से सामाजिक समझ से जुड़े क्षेत्रों में प्रमुख होते हैं."

हार्मोन में चेंजेज
प्रेग्नेंसी के दौरान दो प्रमुख एस्ट्रोजन हार्मोन में बड़ा उतार-चढ़ाव होता है. ये हार्मोन गर्भावस्था के दौरान तेजी से बढ़ते हैं और डिलीवरी के बाद नॉर्मल लेवल पर आ जाते हैं. रिसर्चर्स ने पाया कि एस्ट्रोजन के लेवल में ज्यादा इजाफा और बाद में कमी ब्रेन के ग्रे मैटर की मात्रा में ज्यादा कमी और उसके बाद रिकवरी से जुड़ी है. ये स्टडी बताती है कि गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद का वक्त महिलाओं के मस्तिष्क में कई बदलाव लाता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news