Immunity Booster: बदलते मौसम में बीमारियों से दूर रखेंगे ये 2 ड्राय फ्रूट्स, इम्यूनिटी होगी मजबूत
Advertisement
trendingNow11724310

Immunity Booster: बदलते मौसम में बीमारियों से दूर रखेंगे ये 2 ड्राय फ्रूट्स, इम्यूनिटी होगी मजबूत

Cooking Tips: आज हम आपके लिए बादाम अखरोट का हलवा बनाने की विधि लेकर आए हैं. बादाम अखरोट का हलवा आपको मौसमी खांसी और जुखाम से भी बचाए रखने में मददगार साबित होता है. बादाम अखरोट का हलवा स्वाद में भी लजीज लगता है. 

Immunity Booster: बदलते मौसम में बीमारियों से दूर रखेंगे ये 2 ड्राय फ्रूट्स, इम्यूनिटी होगी मजबूत

How To Make Badam Akhrot Halwa: बदलते मौसम में खांसी, जुखाम, बुखार या वायरल इंफेक्शन जैसी समस्याएं आसानी से आपको शिकार बना लेती हैं. ऐसे में आपको इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करने की आवश्यकता होती है जिससे आप बीमारी की चपेट में आने से बचे रहें. इसलिए आज हम आपके लिए बादाम अखरोट का हलवा बनाने की विधि लेकर आए हैं. बादाम और अखरोट दोनों ही बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट्स हैं जोकि कई ऐसे गुणों से भरपूर होते हैं जिससे आपकी इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है. वहीं बादाम अखरोट का हलवा आपको मौसमी खांसी और जुखाम से भी बचाए रखने में मददगार साबित होता है. बादाम अखरोट का हलवा स्वाद में भी लजीज लगता है. इसके साथ ही इसको बनाना भी बेहद सिंपल होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Badam Akhrot Halwa) बादाम अखरोट का हलवा कैसे बनाएं.......

बादाम अखरोट का हलवा बनाने की आवश्यक सामग्री-
अखरोट 2 कप 
घी 6 बड़े चम्मच 
दूध 160 मिली लीटर 
फ्लेक्ड बादाम 1/2 कप 
सूजी 2 बड़े चम्मच 
चीनी 1 कप 
हरी इलायची 1 छोटा चम्मच 
आवश्यकतानुसार पानी 

बादाम अखरोट का हलवा कैसे बनाएं? (How To Make Badam Akhrot Halwa) 
बादाम अखरोट का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई लें.
फिर आप इसमें पानी और चीनी डालकर एक तार की चाशनी बना लें.
इसके बाद आप एक दूसरी कढ़ाई में अखरोट, बादाम और सूजी को डालकर अच्छे से भूनें.
फिर आप भुने हुए ड्राय फ्रूट्स में दूध डालें और करीब 15 मिनट तक पकाएं.
इसके बाद आप इसमें चाशनी और इलायची पाउडर डालकर मिला लें.
फिर आप इसको अच्छी तरह से सूखने तक पकाएं और गैस बंद कर दें.
इसके बाद आप इसको कटे बादाम और अखरोट के टुकड़ों से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news