Sunil Grover: जब काम छोड़ फरमाने लगे आराम, हर प्रोजेक्ट को कहा ‘ना’ खत्म हुई सेविंग हुआ ऐसा हाल!
topStories1hindi1635467

Sunil Grover: जब काम छोड़ फरमाने लगे आराम, हर प्रोजेक्ट को कहा ‘ना’ खत्म हुई सेविंग हुआ ऐसा हाल!

Sunil Grover Struggle: सुनील ग्रोवर आज भले ही किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन ये मुकाम उन्हें खूब पसीने बहाकर मिला है. पंजाब से मुंबई में कुछ हासिल करने पहुंचे सुनील ने भी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखें.

Sunil Grover: जब काम छोड़ फरमाने लगे आराम, हर प्रोजेक्ट को कहा ‘ना’ खत्म हुई सेविंग हुआ ऐसा हाल!

Sunil Grover Latest Interview: सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को इंडस्ट्री में एक लंबा अरसा हो चुका है. भले ही उन्हें असल पहचान कॉमडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी बनकर मिली लेकिन इससे पहले भी वो फिल्मों में छोटे मोटे रोल करके और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मिमिक्री करके चर्चा में रहे. हाल ही में सुनील ने अपने स्ट्रगल और कामयाबी पर खुलकर बात की और बताया कि किस तरह एक वक्त पर उन्हें आराम करने की इतनी आदत पड़ गई थी कि वो कोई काम ही नहीं करते थे और देखते ही देखते उनकी सारी सेविंग भी खत्म हो गई. 


लाइव टीवी

Trending news