Samantha Prabhu के बाद 38 साल की इस एक्ट्रेस को हुई खतरनाक ऑटोइम्यून बीमारी! कैंसर को भी मात दे चुकी हैं ये हसीना
Advertisement

Samantha Prabhu के बाद 38 साल की इस एक्ट्रेस को हुई खतरनाक ऑटोइम्यून बीमारी! कैंसर को भी मात दे चुकी हैं ये हसीना

Vitiligo Disease: कुछ समय पहले ही सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) ने बताया था कि वो एक बड़ी ऑटोइम्यून बीमारी का इलाज करवा रही हैं. अब, साउथ इंडस्ट्री की एक और खूबसूरत, 38-वर्षीय एक्ट्रेस ने बताया है कि वो एक ऑटोइम्यून डिजीज से जूझ रही हैं. आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं और इन्हें क्या हुआ है...

Samantha Prabhu के बाद 38 साल की इस एक्ट्रेस को हुई खतरनाक ऑटोइम्यून बीमारी! कैंसर को भी मात दे चुकी हैं ये हसीना

Mamta Mohandas Autoimmune Disease Vitiligo: सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) ने हाल ही में बताया था कि उन्हें एक ऑटोइम्यून डिजीज है जिसका इलाज चल रहा है और वो उसकी वजह से काफी दर्द में भी हैं. बता दें कि अब, साउथ इंडस्ट्री की एक और हसीना ने खुलासा किया है कि वो भी एक ऑटोइम्यून डिजीज का शिकार हो गई हैं. इस हसीना ने अपनी बीमारी के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 38 साल है और यह कुछ साल पहले कैंसर को भी मात दे चुकी हैं. आइए जानते हैं कि यहां किस एक्ट्रेस की बात हो रही है और उन्हें कौन सी बीमारी हो गई है... 

Samantha के बाद 38 साल की इस एक्ट्रेस को हुई ऑटोइम्यून बीमारी!

सामंथा प्रभु की ऑटोइम्यून बीमारी (Samantha Prabhu Autoimmune Diesease) के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की एक और हसीना ने खुलासा किया है कि वो ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो (Vitiligo) से जूझ रही हैं. बता दें कि हम यहां ममता मोहनदास (Mamta Mohandas) की बात कर रहे हैं. ममता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नो-मेकअप फोटो शेयर करके बताया है कि वो अपनी स्किन का कलर खो रही हैं. ममता ने पोस्ट के हैशटैग्स में ऑटोइम्यून डिजीज और विटिलिगो जैसे टैग्स का इस्तेमाल किया है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mamta Mohandas (@mamtamohan)

कैंसर को भी मात दे चुकी हैं ये हसीना

अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि 38-साल की ममता मोहनदास एक कैंसर सर्वाइवर (Mamta Mohandas Cancer Survivor) भी हैं. 2009 में एक्ट्रेस को Hodgkin's Lymphoma कैंसर डाइअग्नोस हुआ था जिसका उन्होंने काफी बहादुरी से सामना किया था. 2013 में उनका यह कैंसर लौट आया था जिसका ट्रीटमेंट फिर एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में करवाया था. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news