Urfi Javed Red Carpet Look: सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के दिलों को घायल करने वालीं उर्फी जावेद अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. उनका स्टाइल और फैशन जहां बहुत से लोगों को पसंद आता है तो वहीं कई लोग उर्फी को ट्रोल करने से कभी बाज नहीं आते. खैर, आज हम आपको उर्फी जावेद के बेस्ट रेड कार्पेट लुक दिखाने वाले हैं जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो जहां जाती हैं पैपराजी भी उनके पीछे-पीछे जाते हैं. कई बार उर्फी अपने अतरंगी स्टाइल को लेकर विवादों में भी फंस चुकी हैं.
हालांकि ट्रोलर का उर्फी पर कभी कोई असर नहीं पड़ता. अभी भी उर्फी का वही बेबाक अंदाज फैंस को हैरान कर देता है. इस आउटफिट को उर्फी ने हाल ही में रेडियो नशा अवॉर्ड के लिए चुना था. उनका ये नागिन स्टाइल लुक फैंस को काफी पसंद भी आया था.
उर्फी के इस ग्रीन लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बैकलेस ड्रेस को उर्फी जावेद ने यैलो हील्स और लाउड मेकअप के साथ स्टाइल किया था. प्लंजिंग नेकलाइन उर्फी के लुक को और बोल्ड बना रही थी.
झिलमिलाती सीक्वेंस ड्रेस हर लड़की की पसंद होती है. उर्फी ने भी इस ड्रेस को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया था. न्यूड मेकअप, खुले बाल और सिर्फ एक मांगटीके के साथ फैशन डीवा ने अपने पार्टी लुक को पूरा किया था.
उर्फी जावेद का हर लुक अलग और अतरंगी होता है. रेड कार्पेट के लिए उर्फी ने एक ब्लैक सीक्वेंस गाउन पहना था जिसमें थाई-हाई स्लिट कट उनके लुक को और हॉट बना रहा था. प्लंजिंग नेकलाइन, डार्क लिप्स और स्लीक हेयर के साथ उर्फी ने अपने सिजलिंग बोल्ड लुक को कम्पलीट किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़