Advertisement
trendingPhotos1615136
photoDetails1hindi

Bollywood Actress: 90 के दशक में इन हसीनाओं का था जलवा, वसूलती थीं अच्छी-खासी फीस; 2 तो अब भी हैं स्टार

Madhuri Dixit-Karisma Kapoor समेत ऐसी कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने 90 के दशक में कोहराम मचा रखा था! इन हसीनाओं के लिए दुनिया पागल थी और इन्हें उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेज माना जाता था. अच्छी-खासी फीस वसूलने वाली ये एक्ट्रेसेज 90 के दशक के बॉलीवुड की चमक थीं.. शान थीं. बता दें कि इनमें से दो तो आज भी लगातार फिल्में कर रही हैं और दीपिका-कैटरीना-आलिया (Deepika Katrina Alia) जैसी टॉप एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर दे रही हैं...

90 के दशक की सबसे फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेज

1/6
90 के दशक की सबसे फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेज

आज के समय में तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कृति सैनन (Kriti Sanon) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जैसी एक्ट्रेसेज का जमाना है लेकिन 90 के दशक में माधुरी दीक्षित (मधुरी Dixit) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) जैसी हसीनाओं का जलवा था! आइए 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज पर एक नजर डालते हैं...

माधुरी दीक्षित

2/6
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल', एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 1984 में डेब्यू किया था और 90 के दशक में एक्ट्रेस 'हम आपके हैं कौन' 'दिल तो पागल है', 'दिल', 'बेटा', 'राजा' और 'खलनायक' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी उस समय 50 लाख के आस-पास फेस 

तब्बू

3/6
तब्बू

तबस्सुम उर्फ तब्बू (Tabu) की डेब्यू फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी और उन्होंने 'चाची 420', 'विरासत', 'हम साथ-साथ हैं' और 'विजयपथ' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. तब्बू 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो आज भी लगातार फिल्में कर रही हैं- जैसे 'अंधाधुन', 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्में शामिल हैं.   

करिश्मा कपूर

4/6
करिश्मा कपूर

'दिल तो पागल है', 'राजा बाबू', 'बीवी नंबर वन', 'हम साथ साथ हैं', 'जुड़वा', 'हीरो नंबर वन'- ऐसी कई फिल्में हैं जिन्होंने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को सुपरस्टार बना दिया. करिश्मा को भी 50 लाख से 70 लाख रुपये फीस हर फिल्म के लिए मिल रही थी. 

सोनाली बेंद्रे

5/6
सोनाली बेंद्रे

कैंसर सर्वाइवर सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) अपने समय की एक टॉप मॉडल और एक्ट्रेस थीं जिन्हें 'नाराज', 'सरफरोश', 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी हिट फिल्मों में देखा गया था. सोनाली 90 के दशक की टॉप पेड एक्ट्रेसेज में से थीं.

काजोल

6/6
काजोल

काजोल (Kajol) ने 1992 में 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू किया था और एक्ट्रेस को 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'इश्क', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई फिल्मों में देखा गया. काजोल भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आज भी लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़