Nimoniya: निमोनिया बहुत ही खतरनाक बीमारी है. यह बीमारी सबसे ज्यादा बच्चों को पकड़ती है. ठंड के मौसम में यह बीमरी बहुत ही खतरनाक हो जाता है. ऐसे में इससे बचने के लिए हम तरह-तरह के उपाय को अपनाते हैं. तो आज हम बता रहे हैं निमोनिया का उपचार वो भी किचन में छुपे हुए मसालों से. तो चलिए जानते हैं.
सर्दियों के मौसम में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में सर्दी, बुखार और निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियां का खतरा बच्चों में बढ़ जाता है.
अगर किसी बच्चे में बुखार के साथ-साथ खांसी हो और इसके अलावा सासों में घबराहट हो तो ये निमोनिया के लक्षण हो सकते हैं.
इसके अलावा बच्चे तेजी से सांस लेते हैं तो समझ लें कि ये कहीं न कहीं निमोनिया के प्राथमिक लक्षण हैं. इसके अलावा बच्चों को डिहाइड्रेशन और भूख न लगना भी इसके संकेत माने जाते हैं.
अगर माता अपने बच्चों को कंगारू केयर थेरेपी देती हैं तो इससे बच्चे को गर्माहट मिलती है. इस थेरेपी से बच्चे को ठंड से लड़ने में मदद मिलती है. इस तरीके से मां अपने बच्चों को स्वस्थ रखती है.
अगर किसी बच्चे को निमोनिया हो गया हो तो उसे जायफल का एक छोटा टुकड़े को शहद के साथ मिला लें. इस टुकड़े को बच्चे को खिलाएं. ऐसा करने से उन्हें गर्माहट मिलती है और साथ ही निमोनिया में राहत मिलती है.
अगर बच्चे को निमोनिया हो गया हो तो जायफल को सरसों के तेल में मिला लें. इस मिक्सचर तेल को बच्चों के शरीर पर लगाएं. ऐसा करने से बच्चे को काफी लाग मिलेगा. साथ ही ठंड से बचाने के लिए गर्म पानी पिलाएं और ठंडी चीजों से दूरी बनाए रखएं.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़