Adipurush Star Cast Fees Shocked You: 'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म इसी 16 जून को थियेटर में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को रिलीज होने में भले ही चंद महीने बचे हैं लेकिन फिल्म से जुड़ा विवाद है कि वो थमता नजर नहीं आ रहा. कभी फिल्म में सितारों का लुक विवाद का विषय बन गया तो कभी माता सीता का रोल निभा रही कृति सेनन के मांग से गायब सिंदूर लोगों को पसंद नहीं आया. लेकिन क्या आपको पता है मल्टी सितारों से सजी ये फिल्म मेगा बजट फिल्म है. इसमें रोल निभाने के लिए प्रभास से लेकर सैफ अली खान ने मोटी रकम वसूली है.
सबसे पहले बात करते हैं राम का किरदार निभाने वाली प्रभास (Prabhas) की. प्रभास वैसे तो एक फिल्म के 100 करोड़ चॉर्ज करते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है. प्रभास ने इस फिल्म के लिए करीबन 150 करोड़ रुपये मेकर्स से लिए हैं.
आदिपुरुष में माता सीता का रोल कृति सेनन (Kriti Sanon) निभा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीता का रोल निभाने के लिए कृति ने करीबन 3 करोड़ रुपये लिए हैं.
आदिपुरुष फिल्म सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण का रोल निभा रहे हैं. लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद उन्हें लुक की वजह से काफी ट्रोल किया गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने इस फिल्म के लिए करीबन 12 करोड़ रुपये लिए हैं.
'आदिपुरुष' फिल्म में सनी सिंह (Sunny Singh) लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी सिंह को करीबन 1.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
आखिर में बात करते हैं 'आदिपुरुष' फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली सोनल चौहान की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनल चौहान करीबन 50 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़