Zee Real Heroes Awards 2024: 'जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स' कार्यक्रम में 4 जनवरी 2024 को कई बड़ी हस्तियों को उनकी मेहनत और लगन के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के एक्टर डॉ अन्नू कपूर को भी अवॉर्ड से नवाजा गया है.
Trending Photos
Zee Real Heroes Awards 2024: ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 भारत के सबसे बड़े और खास मंचों में से एक है. इस मंच पर उन लोगों को पहचान मिलती है, जिन्होंने कड़ी मेहनत और सफलता से नया मुकाम हासिल किया हो. ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स लोगों की मेहनत और लगन को दिखाता है. वहीं इस वक्त ज़ी रियल हीरोज के मंच ने हिंदी सिनेमा में भी योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया है.
एक्टर डॉ अन्नू कपूर को मिला अवार्ड
इस बड़े मंच पर हिंदी सिनेमा में योगदान देने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर डॉ अन्नू कपूर को अवार्ड से नवाजा गया है. इस मंच पर सम्मान पाने के बाद अन्नू कपूर ने अपने करियर और एक्सपीरियंस से जुड़ी दिलचस्प बातें लोगों के साथ शेयर की. बता दें कि अन्नू कपूर का तीन दशक पुराना रिश्ता ज़ी के साथ है. अन्नू कपूर ने बताया कि तीन दशकों में उनका ज़ी के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा.
साल 1993 में अन्नू कपूर की लाइफ ने लिया टर्न
डॉ अन्नू कपूर ने बताया कि साल 1993 की बात है जब मुझे ज़ी ने प्रोमो करने के लिए कहा गया हालांकि दो-तीन बार डेट दी गई लेकिन वो किसी न किसी वजह से कैंसिल हो गई. जिसके बाद मुझे 6 अगस्त 1993 को बिजेंद्र सिंह का फोन आया और कहा कि आप शो पर आ जाए किसी वजह से होस्ट छोड़ कर चला गया है. इस तरह से जिंदगी में चमत्कार हुआ और मेरी लाइफ ने एक दम से टर्न ले लिया और इस दिन अंताक्षरी की शूटिंग का पहला दिन था. उस दिन मुझे कहा गया कि आज के बाद तुम्हें पीछे मुड़ कर नहीं देखना पड़ेगा.
डॉ अन्नू कपूर नहीं देखते टीवी
ओटीटी के आने के बाद से सिनेमा का कल्चर बदल गया है या खराब हो गया है. इसका जवाब देते हुए अन्नू कपूर ने बताया कि मैं टीवी ही नहीं देखता हूं. ना मैं सिनेमा देखता और नहीं न्यूज चैनल. कपूर ने आगे कहा कि आप लोगों में से कई लोग न ही हिंदी ढंग से बोल पाते है और ना ही इंग्लिश. डॉ अन्नू कपूर ने इस दौरान कई बातें कहानियों के माध्यम से भी कही. जिसे लोगों ने काफी पसंद की. बता दें कि अन्नू कपूर दो बार नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
बता दें कि डॉ अन्नू कपूर एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर और रेडियो डिस्क जॉकी से टेलीविजन प्रजेंटर तक की अलग-अलग भूमिका में चर्चा में बने रहते हैं. अन्नू कपूर कई फिल्मों में दिख चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इनकी प्रमुख उपस्थिति में मुंबई में आयोजित 'ज़ी रियल हीरोज' कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में श्री फडणवीस इन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उल्लेखनीय प्रतिभाशाली कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इनकी प्रमुख उपस्थिति में मुंबई में आयोजित 'ज़ी रियल हीरोज' कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री फडणवीस इन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उल्लेखनीय प्रतिभाशाली कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।निम्नलिखित वितरित… pic.twitter.com/r1BtI3WgNq
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 14, 2025
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.