Virat Kohli Anushka Sharma: बेटी Vamika Kohli के लिए अनुष्का ने किये बहुत सारे सैक्रिफाइस, विराट ने बांधे पत्नी की तारीफों के पुल
Vamika Kohli, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी है और आधिकारिक तौर पर अब तक इस स्टारकिड का चेहरा नहीं दिखाया गया है. अब, एक इंटरव्यू में क्रिकेटर ने बताया है कि उनकी पत्नी ने बेटी के लिए बहुत सैक्रिफाइस किए हैं. एक्ट्रेस की तरीफ करते हुए विराट ने कहा है...
Trending Photos
)
Anushka Sharma Inspiration for Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी और आज भी इन दोनों की जोड़ी लोगों की फेवरेट है. विराट और अनुष्का के लोग बहुत बड़े फैन हैं और फिर उनके फोटोज-वीडियोज हों या फिर इंटरव्यू, लोग सब में बहुत दिलचस्पी दिखाते हैं. विराट और अनुष्का की एक बेटी है, जिसका नाम 'वामिका कोहली' (Vamika Kohli) है और आधिकारिक तौर पर फिलहाल इस स्टारकिड की फोटो नहीं दिखाई गई है. हाल ही में, एक इंटरव्यू में विराट ने बताया है कि अनुष्का ने, एक एक्ट्रेस होने के बावजूद बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) के लिए बहुत सारे सैक्रिफाइस किये हैं. इतना ही नहीं, अनुष्का को लेकर विराट ने और भी कुछ बातें कही हैं...