All India Rank Trailer: क्या ये कर पाएगा आईआईटी से इंजीनियरिंग? विक्की कौशल ने रिलीज किया 'ऑल इंडिया रैंक' का दमदार ट्रेलर
Advertisement

All India Rank Trailer: क्या ये कर पाएगा आईआईटी से इंजीनियरिंग? विक्की कौशल ने रिलीज किया 'ऑल इंडिया रैंक' का दमदार ट्रेलर

Vicky Kaushal ने सोशल मीडिया पर अपने जिगरी दोस्त की फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर रिलीज किया है. इस ट्रेलर के साथ एक्टर ने दिल छूने वाला पोस्ट भी लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

ऑल इंडिया रैंक ट्रेलर रिलीज

All India Rank Trailer Released: आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन इस इग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं इसी कहानी को पर्दे पर 'ऑल इंडिया रैंक' (All India Rank) फिल्म में उतारा गया है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत मिडिल क्लास परिवार से होती है जो अपने बच्चे को आईआईटी की कोचिंग करवाता है. इस कोचिंग को करने और इग्जाम को क्रैक करने में कितनी मुश्किलें आती हैं. इसी को इस फिल्म में पर्दे पर उतारा गया है.

विक्की कौशल ने शेयर किया ट्रेलर
'ऑल इंडिया रैंक' फिल्म के ट्रेलर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. विक्की ने इस ट्रेलर के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. विक्की के लिए ये फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि उनके करीबी दोस्त वरुण ग्रोवर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. 

 

 

लिखा ये पोस्ट
इस ट्रेलर को शेयर करते हुए  विक्की ने लिखा- 'हम दोनों का इंजीनियर्स के सिनेमा की दुनिया में सफर लगभग साथ ही 'मसान' के साथ शुरू हुआ था....ये दुख काहे खतम नहीं होता बे...इस लाइन को इसी ने लिखा है जो मेरे फिल्मी सफर का सबसे बेहतरीन बन गया. मैं आज बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं - ऑल इंडिया रैंक ...मेरे करीबी और टैलेंटेड दोस्त वरुण ग्रोवर की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म...तुम हमेशा ऐसे ही शाइन करो भाई....मेरी बेस्ट विशेज तुम्हें और तुम्हारी पूरी टीम को.'

23 फरवरी को होगी रिलीज
'ऑल इंडिया रैंक' फिल्म 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी. वरुण 'सीक्रेड गेम्स' और 'मसान' के राइटर हैं. वहीं अब इस फिल्म के जरिए वो निर्देशक के तौर पर अपने करियर की नई शुरुआत कर रहे हैं. इस फिल्म में बोधिसत्व शर्मा, समता,शशि भूषण, गीता अग्रवाल और शीबा चड्ढा हैं.

Trending news