गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. विक्रांत मैसी, एकता कपूर की फिल्म को पहले भी मध्य प्रदेश और राजस्थान में टैक्स फ्री किया जा चुका है.
Trending Photos
एक्टर विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' लगातार छाई हुई है. सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं, राजनैतिक गलियारों में भी इसकी बातचीत खूब हो रही है. पहले पीएम मोदी ने इसकी तारीफ की तो अब कई राज्य सरकारें इसका जिक्र कर चुकी हैं. राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एकता कपूर की 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. चलिए बताते हैं डिटेल.
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद उसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. इस फैसले का फिल्म की टीम ने भी स्वागत किया और राशि खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.
राशि खन्ना ने किया सीएम का धन्यवाद
सीएम योगी को "दिल से धन्यवाद" देते हुए एक्ट्रेस राशि खन्ना ने कहा, “उन्होंने समय निकालकर फिल्म देखी और हमें काफी प्रोत्साहित किया. सीएम ने फिल्म को लेकर काफी अच्छी बातें कही हैं. इससे निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है."
फिल्म The Sabarmati Report को हम उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। pic.twitter.com/jyyijF2BN2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2024
क्या बोलीं राशि खन्ना
राशि ने सभी से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा, “आप सभी जाकर फिल्म देखें और सच जानें. मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह फिल्म आपको काफी पसंद आएगी. मैंने जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब मुझे गोधरा के सच के बारे में पता चला. तो मैं कह सकती हूं कि आप भी इस सच्चाई से भरी फिल्म को देखने जरूर जाइए."
सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा, “मैं 'द साबरमती रिपोर्ट' की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस वास्तविकता को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से लाने का प्रयास किया है. हर भारतवासी को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखनी चाहिए और गोधरा की सच्चाई जाननी चाहिए. इसके साथ ही सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की."
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.