ऑडियो वायरल होते ही सुनील पाल की वाइफ ने दी सफाई, बोलीं- पति का ऑडियो एडिट करके डाला गया
Advertisement
trendingNow12554352

ऑडियो वायरल होते ही सुनील पाल की वाइफ ने दी सफाई, बोलीं- पति का ऑडियो एडिट करके डाला गया

Sunil Pal की वाइफ सरिता ने ऑडियो वायरल क्लिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सरिता ने कहा कि सुनील पाल की तबीयत खराब है. सुनील पाल को डरा धमकाकर इस क्लिप को बनाया गया है.

 

सुनील पाल

Sunil Pal Wife of Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) के अपहरण केस में उनकी पत्नी सरिता पाल का बयान सामने आया है. तीन वकीलों के साथ बुधवार को मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंची सुनीता पाल ने बताया कि मुंबई से कल शाम उनके पति के अपहरण का केस ट्रांसफर होकर मेरठ आ चुका है. मेरठ पुलिस उनका बहुत सहयोग कर रही है. केस की क्या स्थिति है, इस बारे में जानकारी लेने के लिए वह अपने एडवोकेट के साथ मेरठ आई हैं.

कट करके डाला गया है

सरिता पाल ने बताया कि मामले में वह भी अपना बयान मेरठ पुलिस के पास दर्ज कराएंगी. उन्होंने ऑडियो वायरल होने के मामले में कहा- 'ऑडियो पूरा नहीं है, उसे बीच में कट करके डाला गया है. पहले सुनील पाल को डराया गया और उसके बाद यह ऑडियो रिकॉर्ड किया गया. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी. फिलहाल मेरे पति घर पर हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मैं यहां पर आई हूं. इस घटना के बाद सुनील पाल काफी परेशान हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Buzzzooka Reviews (@buzzzooka_reviews)

 

 

 

क्या पब्लिसिटी स्टंट थी कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग? ऑडियो वायरल होते ही फिल्म से जुड़ रहे तार?

क्या बोले मेरठ के एसपी सिटी?

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- 'अब तक इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन मंगलवार को मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच मेरठ के लाल कुर्ती थाने को ट्रांसफर कर दिया. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. जांच में ऑडियो को भी शामिल किया गया है. वहीं, बिजनौर में दर्ज मुकदमे पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

 

Trending news