सिंगर दिलजीत दोसांझ उज्जैन महाकाल के मंदिर में पहुंचे हैं. बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती में भी वह शामिल हुए. जहां वह शिव भक्ति में डूबे नजर आए. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
Trending Photos
देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने बाबा महाकाल के दर्शन दिए. इतना ही नहीं, दिलजीत दोसांझ बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती में भी शामिल हुए. जहां वह शिव भक्ति में डूबे नजर आए.
दिलजीत दोसांझ का रविवार को इंदौर मे एक कॉन्सर्ट था. जहां बवाल भी देखने को मिला था. अब वह इन हंगामों के बीच दिलजीत कड़ी सुरक्षा में महाकाल मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए. सफेद धोती-कुर्ता पहने सिंगर ने ओम नाम को चोला ओढ़ा तो शिव नाम का तिलक भी लगाया. साथ ही आरती भी करते दिखे.
दिलजीत दोसांझ ने किए दर्शन
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वह चांदी दुवार से बाबा के समक्ष मथा टेकते दिखे. वह कुछ देर मंदिर में रुके और बाबा का ध्यान लगाया. सिंगर ने खुद भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जय श्री महाकाल.'
बजरंग दल ने की थी कॉन्सर्ट रोकने की मांग
दिलजीत दोसांझ इस वक्त Dil-Luminati Tour के तहत देशभर के शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. 8 दिसंबर को उन्होंने इंदौर में परफॉर्म किया. इससे पहले बजरंग दल ने सिंगर के कॉन्सर्ट कैंसिल करने की मांग की थी. संगठन ने दावा किया था कि सिंगर के कॉन्सर्ट में शराब के स्टॉल्स लगे होते हैं और साथ ही ड्रग्स का सेवन भी होता है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor-singer Diljit Dosanjh offers prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/hrp8t4chEl
— ANI (@ANI) December 10, 2024
धर्मेंद्र की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट ने भेजा नोटिस, गरम धरम ढाबे से जुड़े हैं तार
मगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट तय समय और तारीख पर हुआ. उन्होंने तो बिना बजरंग दल का नाम लिए निशाना भी साधा था. उन्होंने मशहूर शायर राहत इंदौरी का एक शेर पढ़ा और तंज कसा, 'हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.