Advertisement
trendingPhotos2562588
photoDetails1hindi

कौन हैं ईशा अंबानी की राइड हैंड भक्ति मोदी, हाथों में रिलायंस ब्यूटी बिजनेस की कमान, इतनी खास कि मुकेश अंबानी के घर से उठी थी डोली

Who Is Bhakti Modi:  एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे कारोबार में शामिल हो चुके हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के हाथों में रिलायंस रिटेल की बड़ी जिम्मेदारी है.

Isha Ambani right hands Bhakti Modi

1/5
Isha Ambani right hands Bhakti Modi

Isha Ambani right hands Bhakti Modi: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे कारोबार में शामिल हो चुके हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के हाथों में रिलायंस रिटेल की बड़ी जिम्मेदारी है. बीते एक दशक से ईशा रिलायंस रिटेल का कारोबार सफलता के साथ चला और बढ़ा रही है. ईशा के नेतृत्व में रिलायंस रिटेल की वैल्यूएसन 8.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.  स्मार्ट बाजार, जियो मार्ट, रिलायंस फ्रेश, एजियो, हेमलेज, अर्बन लैडर, जिवामे, ट्रेंड्स, टिरा जैसे कई ब्रांड्स रिलायंस के रिटेल सेगमेंट में शामिल है. इस बड़ी जिम्मेदारी की संभालने में ईशा की दोस्त भक्ति मोदी अहम किरदार निभाती हैं.  रिलायंस रिटेल बिजनेस को बढ़ान में ईशा को भक्ति मोदी का साथ मिल रहा है. वो उनकी सबसे भरोसेमंद सहयोगी हैं. लोग उन्हें ईशा अंबानी की राइट हैंड तक कहते हैं. 

कौन हैं भक्ति मोदी

2/5
 कौन हैं भक्ति मोदी

 

 भक्ति मोदी मुकेश अंबानी के बेहद करीबी दोस्त और सहयोगी मनोज मोदी की बेटी हैं. पिता की तरह से भक्ति मोदी भी रिलायंस के कारोबार को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. ईशा अंबानी उनकी क्लोज फ्रैंड है. रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म Tira की सीईओ भक्ति मोदी ने बहुत कम वक्त में बिजनेस को बड़ा बनाने में अहम रोल निभा रही है. बता दें कि टीरा ब्यूटी ( Tira Beauty) को साल 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कमान ईशा ने भक्ति को सौंपी है. इस वेंचर को बड़ा बनाने के लिए भक्ति मार्केटिंग स्ट्रैटजी से लेकर उसकी बिजनेस स्ट्रैटजी प्लान करती है. 

रिलायंस रिटेल में भी अहम भूमिका

3/5
 रिलायंस रिटेल में भी अहम भूमिका

  

भक्ति मोदी का रोल सिर्फ टीरा ब्यूटी ब्रांड तक की सीमित नहीं है, बल्कि रिलायंस रिटेल में भी उनकी अहम जिम्मेदारी है. सितंबर 2021 में रिलायंस रिटेल में भी स्ट्रैटजी और न्यू बिजनेस कारोबार की देखरेख भक्ति मोदी कर रही हैं. साल 2022 में रिलायंस ब्रांड्स में उन्हें निदेशक नियुक्त कर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई.  रिलायंस का RBL ब्रांड्स इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांडों के साथ साझेदारी करता है. इसके तरह ईशा और भक्ति कई इंटरनेशनल ब्रांड्स को भारत लेकर आई हैं.  

Ajio से सफर की शुरुआत

4/5
 Ajio से सफर की शुरुआत

 

पढ़ाई पूरी करने के बाद भक्ति ने Ajio के साथ करियर की शुरुआत की. करीब 3 साल वो रिलायंस के ऑनलाइन फैशन ब्रांड Ajio के साथ जुड़ी रहीं.  वित्त वर्ष 2023-24 में उन्‍हें 5 करोड़ रुपये का सालाना वेतन मिला था.  ईशा अंबानी के साथ मिलकर भक्ति ब्यूटी मार्केट में Nykaa, Tata Cliq Palette, Myntra जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर दे रही हैं.  

बेटी की तरह मानते हैं मुकेश अंबानी

5/5
 बेटी की तरह मानते हैं मुकेश अंबानी

 

भक्ति सिर्फ कारोबार  में ही नहीं बल्कि अंबानी परिवार के भी बेहद करीब है. मुकेश अंबानी उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं. साल 2016 में भक्ति की शादी तय हुई तो मुकेश और नीता अंबानी ने शादी के सारे फंक्शन और फेरें अपने घर एंटीलिया से करवाए. बता दें कि भक्ति मोदी ने Tally Solution के एमडी तेजय गोयनका के साथ शादी की.  भक्ति मोदी के पिता मुकेश अंबानी के कॉलेज फ्रैंड है. रिलायंस में उन्हें MM के नाम से जानते हैं. मुकेश अंबानी ने अपने इस दोस्त को 1500 करोड़ रुपये की 22 मंजिला इमारत गिफ्ट कर दी.  मनोज मोदी और भक्ति मोदी अंबानी परिवार के बेहद करीब है और उनके हर फंक्शन में नजर आते हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़