Salman Khan की ‘तेरे नाम’ में भिखारी बनी ये एक्ट्रेस ले चुकी है अमेरिका में अवॉर्ड, दे चुकी है Aamir Khan को भी सैलरी!
topStories1hindi1631766

Salman Khan की ‘तेरे नाम’ में भिखारी बनी ये एक्ट्रेस ले चुकी है अमेरिका में अवॉर्ड, दे चुकी है Aamir Khan को भी सैलरी!

Radhika Chaudhari Tere Naam: राधिका चौधरी ने साउथ से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था उससे पहले वो मॉडलिंग में थीं जहां उन्होंने खूब नाम कमाया. लेकिन 1999 में उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने के बारे में सोचा

Salman Khan की ‘तेरे नाम’ में भिखारी बनी ये एक्ट्रेस ले चुकी है अमेरिका में अवॉर्ड, दे चुकी है Aamir Khan को भी सैलरी!

Bollywood Rewind: सलमान खान का करियर जब ढलान की तरफ जा रहा था तो ये फिल्म उनकी किस्मत का सितारा बनकर चमकी. तेरे नाम हिट हो गई और साथ ही एक बार फिर चल पड़ी सलमान के करियर की गाड़ी. खास बात ये थी कि इस फिल्म ने ना सिर्फ सलमान को फिर से चमकाया बल्कि इसमें काम करने वालों की किस्मत भी बना दी. इसी फिल्म में राधिका चौधरी भी थीं. नाम से भले ही ना जाने लेकिन इन्होंने फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो किसी वजह से अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी और भिखारी के रोल में थी. इस फिल्म के बाद राधिका की भी किस्मत चमक उठी. 


लाइव टीवी

Trending news