मलयालम सिनेमा से बुरी खबर सामने आई है. जहां जाने माने एक्टर का निधन हो गया है. एक्टर का नाम मेघनाथन है जिन्होंने 'पंचाग्नि', 'चमयम', 'राजधानी', 'भूमिगीतम', 'चेनकोल', 'मलप्पुरम', 'हाजी' जैसी कई फिल्मों में काम किया था.
Trending Photos
साउथ जगत से दुखद खबर सामने आ रही है. जहां जाने माने स्टार का निधन हो गया है. मलयालम फिल्मों के एक्टर मेघनाथन का निधन हो गया है. वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिवंगत एक्टर बालन के. नायर के बेटे थे. उन्होंने 60 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
मेघनाथन कुछ समय से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे, जिसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. अभिनेता का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव शोरनूर में होगा. परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं. उनकी पत्नी का नाम सुष्मिता और बेटी का नाम पार्वती है.
विलेन वाले किरदारों से जीता लोगों का दिल
मेघनाथन ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'अस्त्रम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. मेघनाथन खलनायक के तौर पर काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी शानदार काम किया है. एक्टिंग में माहिर स्टार ने तमिल और मलयालम भाषा की केवल 60 फिल्मों में ही काम किया.
मेघनाथन का जन्म
मेघनाथन का जन्म मलयालम बालन के. नायर और शारदा नायर के घर तिरुवनंतपुरम , केरल में हुआ था. अभिनेता ने अपनी प्राथमिक शिक्षा आसन मेमोरियल एसोसिएशन, चेन्नई से पूरी की और कोयंबटूर से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया.
मेघनाथन की फिल्में
एक्टर ने 'पंचाग्नि', 'चमयम', 'राजधानी', 'भूमिगीतम', 'चेनकोल', 'मलप्पुरम', 'हाजी', 'महानया जोजी', 'प्रायिक्कारा पप्पन', 'उदयनपालकम', 'ई पुझायम', 'कदन्नु' और 'वास्तवम' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
मेघनाथन के पिता
मेघनाथन के पिता नायर ने 1981 में मलयालम में आई फिल्म 'ओप्पोल' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उस फिल्म में वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की मां-अभिनेत्री मेनका के साथ नजर आए थे.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.