Maamla Legal Hai: हो जाइए तैयार, 1 मार्च से गुदगुदाने आ रहा रवि किशन का कोर्ट रूम ड्रामा
Advertisement
trendingNow12098747

Maamla Legal Hai: हो जाइए तैयार, 1 मार्च से गुदगुदाने आ रहा रवि किशन का कोर्ट रूम ड्रामा

Maamla Legal Hai: 'मामला लीगल है' नाम की आठ-एपिसोड की वेब सीरीज एक कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा है. इस सीरीज में रवि किशन, यशपाल शर्मा, निधि बिष्ट, विजय राजोरिया जैसे शानदार कलाकारों ने अभिनय किया है. रिलीज 1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

 

नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा

Maamla Legal Hai: रवि किशन (Ravi Kishan) स्टारर कोर्ट रूम कॉमेडी 'मामला लीगल है' दर्शकों को हंसने और गुदगुदाने के लिए जल्द आ रहा है. यह वेब सीरीज 1 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. यह एक कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा है, जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगा. 'मामला लीगल है' सीरीज के आठ एपिसोड हैं. यह सीरीज पटपड़गंज जिला कोर्ट के भीतर अलग-अलग मामलों और अजीब वकीलों को स्क्रीन पर पेश करेगी, जो आपको अपनी बातों और अपने केसों से हंसाएंगे.

सीरीज के निर्माताओं ने बुधवार, 7 मार्च को वेब सीरीज 'मामला लीगल है' (Maamla Legal Hai) का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें रवि किशन, यशपाल शर्मा, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं. नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किए गए पोस्टर में रवि किशन को एक वकील के अवतार में दिखाया गया है. उनके पीछे एक बोर्ड लगा है, जिस पर  लिखा है: "जिला न्यायालय पटपड़गंज, दिल्ली".

वकील के किरदार में नजर आएंगे रवि किशन
रवि किशन इस सीरीज में पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी का किरदार निभा रहे हैं, जो भारत का अटॉर्नी जनरल बनने का सपना देखता है. जुगाड़ की आदत के साथ वीडी त्यागी और उनके वकीलों की टीम (निधि बिष्ट, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, और विजय राजोरिया) "कानूनी ईगल" शब्द को एक नया अर्थ देते हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ''ऑब्जेशक्शन! ओवररूल्ड. 'मामला लीगल है' की तारीख आ चुकी है. 1 मार्च को रिलीज हो रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

समीर सक्सेना निभा रहे शो-रनर की भूमिका
बता दें कि पॉशम पा पिक्चर्स द्वारा निर्मित, समीर सक्सेना इस सीरीज के शो-रनर की भूमिका निभा रहे हैं. राहुल पांडे द्वारा निर्देशित, सीरीज सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा द्वारा लिखी गई है. 'मामला लीगल है' कानून की दुनिया का एक नया अवतार पेश करता है, जिसमें आदर्शवादी नौसिखिए से लेकर सनकी दिग्गजों तक वकीलों की एक शानदार टीम शामिल है.

Trending news