Pushpa 2 एक और विवाद में घिर गई है. करणी सेना फिल्म के खिलाफ मैदान में उतर आई है. उनका आरोप है कि फिल्म में उनका अपमान हुआ है. अगर फिल्म से नाम नहीं हटाया गया तो निर्माताओं को घर में घुसकर मारेंगे.
Trending Photos
Karni Sena on Pushpa 2: अल्लू अर्जन की फिल्म 'पुष्पा 2' की जहां बंपर कमाई जारी है तो वहीं विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहे. हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद अब करणी सेना फिल्म के खिलाफ मैदान में उतर आई है. करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स पर क्षत्रिय समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. इस बात की जानकारी राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर दी. साथ ही नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही मेकर्स को धमकाया भी है.
फिल्म पर लगाया ये आरोप
राज शेखावत फिल्म में इस्तेमाल एक शब्द के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि फिल्म में शेखावत शब्द का बार-बार इस्तेमाल हुआ है. इस शब्द को हटाने की मेकर्स से डिमांड की. शेखावत का फिल्म में निगेटिव रोल दिखाया गया है जो क्षत्रिय का अपमान है. अगर मेकर्स ने इस शब्द को जल्दी नहीं हटाया तो मेकर्स को पीटा जाएगा.
कई साल से कर रही अपमान
राज शेखावत ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में कह रहे हैं कि 'फिल्म इंडस्ट्री सालों से क्षत्रियों का अपमान करती आई है. शेखावत समुदाय को फिल्म में गलत नजरिए से पेश किया गया है. ये सिनेमाजगत अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अपमान करती है. अगर इस नाम को फिल्म से नहीं हटाया गया तो करणी सेना घर में घुसकर उनसे मारपीट करेगी.जरूरत पड़ी तो हद भी पार करेंगे.' फिलहाल इस पूरे मामले पर मेकर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
'पुष्पा 2' में कैसे इस्तेमाल हुआ शेखावत?
दरअसल, 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के खिलाफ जो पुलिसवाला दिखाया गया है वो निगेटिव रोल में है. इस किरदार को फिल्म में फहाद फासिल ने निभाया है. फिल्म में उनके रोल का नाम भंवर सिंह शेखावत है. फिल्म में भंवर के कपड़े उतरवाए गए हैं और उसे विलेन के तौर पर पेश किया गया है. यहां तक कि कई सीन्स में बतौर विलेन उनकी बेइज्जती भी की गई है. जिसकी वजह से करणी सेना काफी खफा है. आपको बता दें. 'पुष्पा 2' का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इसकी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई जारी है. 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 880 करोड़ कमा चुकी है. ये फिल्म थिएटर में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी.