Kamal Haasan Film: कमल हासन कमाल के अभिनेता हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. यही वजह है कि रजनीकांत की तरह उनकी भी फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है. 50 साल से ज्यादा के करियर में वह आज भी एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. उनकी नई फिल्म आप अब ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं...
Trending Photos
Kamal Haasan Film Vikram: दिग्गज एक्टर कमल हासन की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया था. फिल्म भारत के साथ-साथ विदेश में भी खूब देखी गई और इसने जमकर कमाई की. बीते बरस जून के महीने में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मगर अब यह फिल्म आप हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकते हैं. दुनिया भर में शानदार कमाई करने वाली विक्रम का कलेक्शन कुल 430 करोड़ रुपये था. फिल्म को दर्शकों ने जरूर सराहा, मगर इसके कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया.
सब्सक्रिप्शन नहीं
थिएटरों में लंबे समय तक दर्शकों के आकर्षित करने के बाद विक्रम ओटीटी प्लेटॉफॉर्म (Vikram On OTT) पर रिलीज हुई थी, लेकिन इसे देखने के लिए दर्शकों के पास सब्सक्रिप्शन जरूरी था. यह फिल्म दो ओटीटी प्लेटफार्मों डिज्नी हॉटस्टार और जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम हो रही थी. फिल्म प्रेमी मूल तमिल भाषा के अलावा हिंदी (Vikram Hindi Dubbed), मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में इन दोनों प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है. लेकिन रोचक बात यह है कि अब डिज्नी हॉटस्टार ने इसे मुफ्त ((Vikram Free On OTT)) कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तब भी इसे फ्री में देख सकते हैं.
स्पेशल ऑपरेशन
निर्देशक लोकेश कनगराज की एक्शन एंटरटेनर, विक्रम में कमल हासन, विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहद फासिल की शानदार तिकड़ी है. जबकि फिल्म में सूर्या एक विशेष कैमियो रोल में नजर आते हैं. कमल हासन ने विक्रम नाम के एक स्पेशल ऑपरेशन (Special Operation) को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी का मुख्य किरदार निभाया है, जिसे नकाबपोश अपराधियों के एक गिरोह को पकड़ने का मिशन दिया जाता है. फिल्म के थ्रिल और एक्शन दृश्यों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. फिल्म की भारी भरकम कामयाबी के बाद कमल हासन ने कहा था कि विक्रम का सीक्वल (Vikram Sequel) भी बनाया जा सकता है. इस फिल्म में ऐसी संभावना है. विक्रम के बाद कमल हासन एस. शंकर की एक्शन फिल्म इंडियन 2 और नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे.