'प्लीज दो टिकट दिलाएंगे क्या...' कोलकाता कॉन्सर्ट से पहले फैन ने दिलजीत दोसांझ से की डिमांड; तो मिला ये जवाब
Advertisement
trendingNow12535924

'प्लीज दो टिकट दिलाएंगे क्या...' कोलकाता कॉन्सर्ट से पहले फैन ने दिलजीत दोसांझ से की डिमांड; तो मिला ये जवाब

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ काफी समय से अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सिंगर अब कर कई शहरों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं, जिसके बाद अब वो अपने कोलकाता कॉन्सर्ट को लेकर फैंस के बीच छाए हुए हैं. 

Diljit Dosanjh Kolkata Concert

Diljit Dosanjh Kolkata Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ काफी समय से अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सिंगर अब कर कई शहरों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं, जिसके बाद अब वो अपने कोलकाता कॉन्सर्ट को लेकर फैंस के बीच छाए हुए हैं. हाल ही में सिंगर ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, 'दिल-लुमिनाटी' टूर के दौरान उनका अलग कॉन्सर्ट कोलकाता में होने वाला है, जो 30 नवंबर को होगा. 

इस कॉन्सर्ट से पहले एक फैन ने उनसे कोलकाता शो के टिकट के लिए अनुरोध किया. मनींद्र सिंह सोखी नाम के फैन ने गुरुवार को एक्स हैंडल (ट्विटर) पर सिंगर को टैग करते हुए लिखा, '@diljitdosanjh पाजी..  मैं कई सालों से आपका शो कोलकाता में होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब जब ये हो रहा है, तो टिकट एक मिनट में बिक गए. क्या आप मुझे और मेरी बहन को 2 टिकट दे सकते हैं?'. खास बात ये है कि अपने फैन के इस ट्वीट पर सिंगर का रिएक्शन भी आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया. 

दिलजीत ने फैन को दी कॉन्सर्ट की टिकटें 

मनींद्र सिंह सोखी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिलजीत ने बस इतना लिखा, 'Done Maninder'. उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. फैन ने उनके जवाब के रिप्लाई में कहा, 'आपका दिल बहुत बड़ा है'. एक और फैन ने लिखा, 'मुबारक हो मनींद्र, लकी फैन'. एक और फैन ने मजाक करते हुए लिखा, 'आपको नहीं पता आपने क्या कर दिया है'. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं, जब दिलजीत ने अपने फैंस के लिए ऐसा किया है. 

एआर रहमान या सायरा बानो... किसको मिलेगी बच्चों की कस्टडी? वकील ने किया खुलासा; बोलीं- 'उनमें से कुछ...'

अब तक कई शहरों और देशों में कर चुके कॉन्सर्ट

पिछले महीने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत के शो के दौरान एक फैन ने उनसे आग्रह किया था कि वे और जोर से गाएं जिससे वे अपने घर से सुन सकें, जो स्टेडियम से कुछ दूरी पर था. इसके बाद दिलजीत ने उसे शो में बुलाया और उसके परिवार को टिकट भी दिए. बता दें. उनके 'दिल-लुमिनाटी' टूर की शुरुआत दिल्ली से हुई थी. जिसके बाद जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे में शानदार परफॉर्मेंस दी. साथ ही उन्होंने यूएस, कनाडा, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स जैसे देशों में भी परफॉर्म किया.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news