आपस में भिड़े दो बड़े सिंगर, आखिर क्या है पूरा मामला; क्यों दोनों के बीच बढ़ती जा रही तनातनी?
Advertisement
trendingNow12569466

आपस में भिड़े दो बड़े सिंगर, आखिर क्या है पूरा मामला; क्यों दोनों के बीच बढ़ती जा रही तनातनी?

Diljit Dosanjh AP Dhillon Controversy: अक्सर ही कलाकारों के बीच विवाद की खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही तनातनी की खबरें दो बड़े सिगर्स को लेकर भी आ रही हैं. अब अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी हैं. इतना ही नहीं, दोनों के फैंस भी एक दूसरे के सपोर्ट में एक दूसके के फैंस से भिड़ने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आखिर ये पूरा मामला है क्या? 

Diljit Dosanjh AP Dhillon Controversy

Diljit Dosanjh AP Dhillon Controversy: अक्सर ही सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े आर्टिस्ट के बीच झगड़े और विवाद की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. इन दिनों भी दो बड़े सिंगर्स के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हम यहां जाने-माने पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों की बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं, दोनों का विवाद इनके फैंस को भी आपसे में भिड़ने पर मजबूर कर रहा है. दोनों के फैंस अपने-अपने पसंदीदा सिंगर का सपोर्ट कर रहे हैं. 

हालांकि, ज्यादातर फैंस को ये भी नहीं पता आखिर दोनों के बीच विवाद हो क्यों रहा है तो चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल, दिलजीत इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं और देश के अलग-अलग राज्य में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट्स से फैंस का जीत रहे हैं. इस बीच दिलजीत ने अपने इंदौर कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों और करण औजला का नाम लेकर उन्हें इंडिया टूर की शुभकामनाएं दी थीं. इसके बाद एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिलजीत उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर चुके हैं. 

fallback

दिलजीत ने दिया एपी के तंज का जवाब

एपी ने कहा कि पहले दिलजीत उन्हें अनब्लॉक करें और फिर उनके बारे में कुछ कहें. बस इतनी से बात पर ये विवाद इतना बड़ा हो गया कि दोनों के फैंस आपस में भिड़ गए. वहीं, अब एपी की इस बात पर दिलजीत का रिएक्शन आया है. उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एपी ढिल्लों की इस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे पंगे सरकार के साथ हैं, कलाकार के साथ नहीं’. देखते ही देखते उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है और अब सभी एपी से रिएक्शन का वेट कर रहे हैं.

17वें दिन भी छाई रही 'पुष्पा 2', 'मुफासा' ने भी मारी तगड़ी दहाड; 'विदुथलाई पार्ट 2' और 'वनवास' का ऐसा रहा हाल

आखिर क्या था पूरा मामला? 

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंदौर कॉन्सर्ट के दौरान कहा था, ‘मेरे दो भाई करण और एपी ढिल्लों ने भी टूर शुरू किया है. उनके लिए मेरी शुभकामनाएं’. इसके जवाब में एपी ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहता हूं. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो, फिर मुझसे बात करो. मैं ये नहीं बताना चाहता कि क्या चल रहा है, लेकिन पहले अनब्लॉक करो’. बता दें, दिलजीत के  ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर’ की शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली से हुई थी और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा. हाल ही में दिलजीत ने मुंबई में शानदार परफॉर्मेंस दी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news