Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. देश के अलग-अलग स्टेट्स में उनके कॉन्सर्ट हो रहे हैं. जहां से ढेरों फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच उनके कॉन्सर्ट में कुछ रोती हुई लड़कियों की वीडियो भी वायरल हो रहे हैं और उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है. उन पर मीम्स बन रहे हैं.
Trending Photos
Diljit Dosanjh Angry On Trolls: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाटी टूर' को लेकर चर्चा में हैं. वे देश के अलग-अलग स्टेट्स में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में एक शानदार परफॉर्मेंस दी, जो फैंस के लिए बेहद खास रही. इससे पहले जयपुर में उनके शो के दौरान कुछ लड़कियां इतनी इमोशनल हो गई थीं कि रोने लगीं. जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इतना ही नहीं, उन लड़कियों को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है और उन पर मीम्स बन रहे हैं. 15 नवंबर की रात दिलजीत ने अपने शो के बीच उन ट्रोल्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की, जो इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. अपनी फीमेल फैंस का सपोर्ट करते हुए दिलजीत ने कहा कि अपनी भावनाओं को जाहिर करना और इमोशंस को बाहर निकालना बिल्कुल आम बात है. उन्होंने कहा, 'रोना गलत नहीं है. म्यूजिक एक इमोशन है, जिसमें हंसी, डांस, गिरना और रोना सब कुछ शामिल है. मैं भी कई बार म्यूजिक सुनकर रोया हूं'.
ट्रोल्स पर जमकर भड़के दिलजीत दोसांझ
उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ वही लोग रो सकते हैं जिनके पास गहरे इमोशंस हैं. तुम बस चिंता मत करो, मैंने तुम्हें समझ लिया है. ये लड़कियां न सिर्फ आत्मनिर्भर हैं, बल्कि कमाती हैं और जिंदगी का आनंद भी लेती हैं'. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर हैदराबाद कॉन्सर्ट की एक क्लिप भी पोस्ट की, जिसमें वे दर्शकों से महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आने की बात करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जो महिला अपनी अहमियत समझती है, उसे किसी की मान्यता की जरूरत नहीं होती'.
कॉन्सर्ट से पहले जारी हुआ था यो नोटिस
उन्होंने आगे लिखा, 'वो खुद अपने रास्तों को रोशन कर सकती है'. बता दें, दिलजीत दोसांझ की ये क्लिप उनके दिल-लुमिनाटी टूर 2024 की है, जिसमें लाखों की संख्या में फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है. इस शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस भेजा था, जिसमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने ना गाने की हिदायत दी गई थी और साथ ही बच्चों को स्टेज पर लाने से भी मना किया गया था. नोटिस में ये लिखा था कि अगर वो इनमें से किसी भी नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.