'एनर्जी ही नहीं है...',पहली बार 'एक दो तीन' सॉन्ग के लिए माधुरी को देख ऐसा था अल्का याग्निक का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12197645

'एनर्जी ही नहीं है...',पहली बार 'एक दो तीन' सॉन्ग के लिए माधुरी को देख ऐसा था अल्का याग्निक का रिएक्शन

Alka Yagnik-Madhuri Dixit: अल्का याग्निक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां सिंगर ने बताया है कि पहली बार 'एक दो तीन' सॉन्ग के लिए माधुरी दीक्षित को देखने के बाद उनका क्या रिएक्शन था.

अल्का याग्निक-माधुरी दीक्षित

 

Alka Yagnik Ek Do Teen Song: महज 6 साल की उम्र से सिगिंग में अपना करियर बनाने वाली अल्का याग्निक ने साल 1980 में फिल्म 'पायल की झंकार' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिर कई हिट सॉन्ग देने के बाद अल्का याग्निका ने 'तेजाब' (1988) फिल्म के लिए 'एक दो तीन' गाया. इस गाने ने अल्का (Alka Yagnik) को बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान दिला दी. 'एक दो तीन' गाने में माधुरी दीक्षित के एनर्जी से भरपूर डांस और अल्का की आवाज ने ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं अल्का याग्निक ने जब एक दो तीन के लिए पहली बार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को देखा था तो उन्हें लगा था कि ये सीधी-सादी चुपचाप रहने वाली लड़की क्या यह डांस नंबर कर पाएगी?

क्या था अल्का का माधुरी को देख रिएक्शन?

अल्का याग्निक (Alka Yagnik Songs) ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने आइकनिक सॉन्ग एक दो तीन और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Moviees) को लेकर बात की है. अल्का याग्निक को पहली बार माधुरी को देख लगा था कि क्या वह इस एनर्जेटिक डांस नंबर के साथ न्याय कर पाएंगी. अल्का ने इंटरव्यू में कहा- 'ये लड़की तो बहुत चुप चाप-सी लगती है ये कैसे करेगी? एनर्जी ही नहीं है, एनर्जी कहां से लाएगी? लेकिन जब गाना स्क्रीन पर देखा, तो वह (माधुरी दीक्षित) डायनामाइट थी...सब कुछ बहुत खूबसूरत था. लेकिन जब मैजिक क्रिएट होना होता है ना, तो हर चीज अपनी जगह पर आ जाती है.'  

नीतू कपूर बनाती थीं भिंडी, रीना रॉय पराठे, मौसमी फिश और राजेश खन्ना पी जाते थे 1-2 बोतल

चोली के पीछे क्या है के रीमिक्स पर भी रिएक्शन

अल्का याग्निक (Madhuri Dixit Interview) ने अपने इंटरव्यू में 'चोली के पीछे क्या है' सॉन्ग के रीमिक्स पर भी रिएक्ट किया है. अल्का याग्निक ने कहा- 'क्या कमेंट करूं उसके ऊपर? और वो गाना बहुत पॉपुलर है. पहले भी बजता था बहुत, अभी भी बज रहा है. मैंने बोला कि ठीक है हमारा गाना है, हमारे आवाज में ही है रीमिक्स, बज रहा है बजने दो अच्छा ही है! यह हिट सॉन्ग है...उसमें रै-वैप डाल कर के...ठीक है यार. ये जमाना ही है, ये चल ही रहा ऐसा, और ये दौर ही है ऐसा.' 

तापसी पन्नू ने मैथियास बोए संग गुपचुप शादी पर तोड़ी चुप्पी, सीक्रेट वेडिंग की बताई यह वजह  

क्या सही में वरुण बडोला का संगीता घोष संग था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? अब बताया सच

Trending news