आम्रपाली की चोलिया में घुसा कॉकरोच, तंग होकर निरहुआ से लगाई गुहार; Vidoe पर आए अबरों व्यूज
Advertisement
trendingNow12324874

आम्रपाली की चोलिया में घुसा कॉकरोच, तंग होकर निरहुआ से लगाई गुहार; Vidoe पर आए अबरों व्यूज

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों कई फिल्मों और गानों में साथ नजर आ चुके हैं. इन दिनों उनका एक बेहद रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिस पर अब तक अरबों में व्यूज आ चुके हैं.  

Bhojpuri Song

Aamrapali Nirahua Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भी है, जो अब तक दर्जनों फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों के गानों को खूब पसंद किया जाता है. साथ ही दोनों के गाने फैंस के बीच हमेशा छाए रहते हैं. हाल ही में दोनों का एक ऐसा ही बेहद रोमांटिक गाना 'हमार चोलिया में' फैंस के बीच छाया हुआ है.
 
उनके इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में दोनों का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छाया हुआ है. जिसमें आम्रपाली के चोली में कॉकरोच घुस जाता है और वो परेशान होकर निरहुआ से उसको निकालने की गुहार लगाती हैं.

fallback
 
आम्रपाली की चोली में घुसा कीड़ा 

गाने के वीडियो में आम्रपाली हल्के हरे रंग के साड़ी-ब्लाउज में नजर आ रही हैं और निरहुआ भी लुंगी कुर्ता पहने हुए हैं. गाने के वीडियो में रात का सीन है, जब दोनों कमरे के अंदर जमीन पर चादर बिछाए सो रहे हैं. इतने में ही उनकी चोली में एक एक कॉकरोच घुस जाता है, जिससे उनकी आंख खुल जाती है और वो परेशान होने लगती हैं और वो निरहुआ से कीड़े को निकालने के लिए कहती हैं.

'छम्मा छम्मा' के भोजपुरी वर्जन में नम्रता मल्ला गिरा रहीं बिजलियां, कातिलाना अदाएं देख छूट जाएगा पसीना; यहां देखें Video

गाने के वीडियो पर अरबों व्यूज

गाने के वीडियो में निरहुआ शर्म से आम्रपाली से दूर भागते नजर आ रहे हैं. इस गाने के दमदार बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक राजेश रजनीश ने कंपोज किया है. साथ ही इस गाने को सतीश जैन ने डायरेक्ट किया है. गाने के वीडियो पर अब तक 112 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर काफी बड़ी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं. फैंस गाने के साथ साथ दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Trending news