UPSC CSE 2023 Notification: कल 1 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, एप्लिकेशन प्रोसेस भी कल से शुरू
Advertisement
trendingNow11551576

UPSC CSE 2023 Notification: कल 1 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, एप्लिकेशन प्रोसेस भी कल से शुरू

UPSC Civil Services 2023 Notification: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा.

UPSC CSE 2023 Notification: कल 1 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, एप्लिकेशन प्रोसेस भी कल से शुरू

UPSC Civil Services 2023 Notfication: यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन कल 1 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कल यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें नीचे देख सकते हैं.

यह है आवेदन करने की आखिरी तारीख
यूपीएससी की ओर से जारी किए गए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, 1 फरवरी 2023 को सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि अभ्यर्थी 21 फरवरी तक यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे.

जानें किस दिन होगी परीक्षा
इसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. वहीं यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा 15 सितंबर 2023 को आयोजित की जानी है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं.

देखें कैटेगरी के अनुसार अधिकतम आयु सीमा
वहीं बात करें अधिकतम आयु सीमा की, तो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.

Trending news