Advertisement
photoDetails1hindi

इस पहेली को सॉल्व करने में निकला अच्छे-अच्छों का दम, सुलझाने वाला होगा चाणक्य सा तेज

Riddle: आज हम आपके लिए एक पहेली लेकर आए हैं. ये पहली काफी इंट्रस्टिंग है, लेकिन उसी के साथ काफी अटपटी भी है. इस तरह से पहली या सवाल कई बार परीक्षा में भी पूछ लिए जाते हैं. ऐसे में आपको इस तरह की पहलियों को सॉल्व करते रहना चाहिए. इस तरह की पहली सॉल्व करने से आपकी सोचने की क्षमता भी काफी बढ़ जाती है. इसलिए आज जो सवाल आपसे पूछा गया है, आपको उसको जवाब मात्र 10 सेकेंड के भीतर देना है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप अपनी घड़ी में टाइमर लगा कर इस पहेली को सॉल्व करें.   

1/2

सवाल - आज के लिए आपका सवाल है "एक व्यक्ति का जन्म 1967 में हुआ और उसकी मृत्यु भी 1967 में हुई. उसकी मृत्यु के समय उसकी आयु 27 वर्ष थी. कैसे?" 

2/2

जवाब - दरअसल, यहां 1967 कोई साल नहीं बल्कि हॉस्पिटल का रूम नंबर है, जिस रूम में उसका जन्म और उसकी मुत्यु हुई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़