Advertisement
trendingPhotos2584757
photoDetails1hindi

Indian Railways: यूपी-ब‍िहार के रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, लखनऊ से जाने वाली इन ट्रेनों का टाइम बदला

Railways News: अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. लखनऊ में रेलवे प्रशासन की तरफ से 1 जनवरी से नई समय-सारणी लागू की गई है. इस नई समय-सारणी में लखनऊ से होकर जाने वाली 18 ट्रेनों के टाइम में बदलाव क‍िया गया है. अलग-अलग ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव क‍िया गया है.

1/8

नए टाइम टेबल के अनुसार 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस ऐशबाग से शाम 17.45 बजे छूटेगी. इसी तरह 12566 नई दिल्ली- दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन से रात 1.00 बजे छूटेगी. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से रात 02.25 बजे छूटेगी.

2/8

इसी तरह 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्‍टेशन से सुबह 04.10 बजे छूटेगी. 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से सुबह 04.30 बजे छूटेगी. इसके अलावा 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से सुबह 10.55 बजे छूटेगी.

3/8

इसके अलावा 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से सुबह 10.55 बजे छूटेगी. 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से शाम 18.50 बजे प्रस्थान करेगी. 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से रात 22.15 बजे प्रस्थान करेगी.

4/8

12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस लालकुआं स्टेशन से शाम 19.10 बजे प्रस्थान करेगी. 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन से शाम 18.10 बजे प्रस्थान करेगी. 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से शाम 16.25 बजे प्रस्थान करेगी.

5/8

14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से शाम 16.25 बजे प्रस्थान करेगी. 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से शाम 16.25 बजे प्रस्थान करेगी. 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्‍शन एक्सप्रेस आजमगढ़ स्टेशन से शाम 16.30 बजे प्रस्थान करेगी.

6/8

15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से सुबह 04.55 बजे प्रस्थान करेगी और बस्ती से 06.05 बजे की बजाय अब 06.03 बजे छूटेगी.

7/8

19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से सुबह 04.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से सुबह 05.40 बजे के स्थान पर सुबह 05.34 बजे और बस्ती से सुबह 06.05 बजे के स्थान पर 06.03 बजे छूटेगी.

8/8

12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन से शाम 16.20 बजे प्रस्थान कर, खलीलाबाद से 17.11 बजे के स्थान पर 16.56 बजे तथा बस्ती से 17.35 बजे के स्थान पर 17.22 बजे छूटेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़