NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी. नीट यूजी का आयोजन कुल 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक 2022 (NEET UG 2022) के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी. नीट यूजी का आयोजन कुल 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल हैं. बता दें इस परीक्षा पास होने वाले छात्रों को विभिन्न मेडिकल कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा.
JAC 12th Result 2022 Declared: Arts & Commerce स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
एनटीए की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, यह नीट यूजी 2022 के एडमिट कार्ड नहीं हैं. नीट यूजी के एडमिट कार्ड बाद में अलग से जारी किए जाएंगे. एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप छात्रों की सुविधा के लिए जारी की गई है, ताकी छात्र तय तारीख और समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, जिसकी जानकारी छात्रों के सिटी इंटीमेशन स्लिप में दी गई है.
ऐसे करें डाउनलोड
1. छात्र सबसे पहले नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए Candidate Activity के सेक्शन पर क्लिक करें.
3. अब आप Advance Intimation of Examination City for NEET(UG)-2022 के लिंक पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप अपने आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
5. एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
6. आप इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.