संसद धक्का-मुक्की: जख्मी सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज बयान दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच
Advertisement
trendingNow12570916

संसद धक्का-मुक्की: जख्मी सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज बयान दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच

Pratap Sarangi: पिछले दिनों संसद में हुई धक्का-मुक्की में जख्मी होने वाले भाजपा के दोनों सांसदों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस मामले राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज है और कहा जा रहा है कि आज क्राइम ब्रांच जख्मी सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है. 

संसद धक्का-मुक्की: जख्मी सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज बयान दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच

संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सदस्यों के बीच हाल ही में हुई कथित धक्का मुक्की में घायल हुए भाजपा के दो सांसदों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जख्मी होने के बाद दोनों सांसदों को राम मनोहर लोहिया (RML) में दाखिल कराया गया था, अब उन्हें छुट्टी दे दी गई. ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के चलते संसद से अस्पताल लाया गया था.

एक सीनियर डॉक्टर ने बताया,'दोनों सांसदों की हालत अब बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.' उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया था और शनिवार को उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक सारंगी को दिल की बीमारी है और उसमें स्टेंट लगा हुआ है. RML अस्पताल के एमएस डॉ शुक्ला ने पहले कहा था कि एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट गंभीर नहीं पाई गई हैं. डॉ शुक्ला के मुताबिक जब सारंगी को लाया गया तो उनके माथे से काफी खून बह रहा था. 

डॉक्टर शुक्ला ने कहा,'उनके माथे पर गहरा जख्मी था और हमें टांके लगाने पड़े.' उन्होंने कहा था,'रजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे. उनका ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ था.'

आज बयान दर्ज हो सकता है

बता दें कि संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. भाजपा के ज़रिए गुरुवार को ही शिकायत भी दर्ज करा दी गई थी. इस मामले में संसद मार्ग पुलिस थाना में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. राहुल गांधी पर शारीरिक हमला और उकसावे का आरोप लगाया गया. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच 23 दिसंबर को जख्मी सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news