NEET PG Counselling 2022: च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे लॉक करें अपनी पसंद के विषय और इंस्टीट्यूट
Advertisement

NEET PG Counselling 2022: च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे लॉक करें अपनी पसंद के विषय और इंस्टीट्यूट

NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र 25 सितंबर रात 11:55 बजे तक च्वॉइस भर सकते हैं.

NEET PG Counselling 2022: च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे लॉक करें अपनी पसंद के विषय और इंस्टीट्यूट

NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज मंगलवार, 20 सितंबर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) की  काउंसलिंग के च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगी. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी च्वॉइस भर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए छात्रों को उनके लॉग-इन आईडी-पासवर्ड व अन्य डिटेल की जरूरत पड़ेगी. 

इस दिन और इस समय तक ही फिल सकेंगे च्वॉइस 
बता दें कि नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र 25 सितंबर रात 11:55 बजे तक च्वॉइस भर सकते हैं. इसके अलावा आज दोपहर 3 बजे से रात के 11:55 बजे के बीच च्वाइस लॉकिंग की जाएगी. इसके अलावा जो छात्र अपनी च्वॉइस को एडिट करना चाहते हैं, वे अपने अकाउंट में दोबारा लॉग-इन करके अपनी च्वॉइस को अनलॉक करने के लिए सहमति दे सकते हैं और अपनी च्वॉइस को फिर से भर सकते हैं. 

NEET PG Counselling 2022: ऐसे लॉक करें अपनी च्वॉइस
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'नीट पीजी 2022 काउंसलिंग' के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपनी लॉग-इन डिटेल दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप अगली विंडो पर प्रेफरेंस ऑर्डर में विषयों और संस्थानों के ऑप्शन को भरें.
5. ऑप्शन को भरने के बाद उसे लॉक कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

चार राउंड में आयोजित होगी काउंसलिंग प्रक्रिया 
नीट पीजा 2022 की काउंसलिंग प्रक्रिया 23 सितंबर दोपहर 12 बजे खत्म हो जाएगी. 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया इस साल चार राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मोप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं.

Trending news