GATE 2023: 21 फरवरी को जारी होगी गेट 2023 की Provisional Answer Key, जानें कब आएगा रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11576773

GATE 2023: 21 फरवरी को जारी होगी गेट 2023 की Provisional Answer Key, जानें कब आएगा रिजल्ट

GATE 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की तरफ से गेट 2023 की परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को घोषित किया जाएगा.

GATE 2023: 21 फरवरी को जारी होगी गेट 2023 की Provisional Answer Key, जानें कब आएगा रिजल्ट

GATE 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) की तरफ से 21 फरवरी 2023 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2023 (GATE 2023) की प्रोविजनल आसंर की (Provisional Answer Key) जारी कर दी जाएगी. जो छात्र गेट 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे गेट आईआईटी कानपुर की इस ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर प्रोविजनल आसंर की डाउनलोड कर सकेंगे.   

इस दिन हुई थी गेट 2023 की परीक्षा
बता दें कि आईआईटी कानपुर की तरफ से गेट 2023 की परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया गया था. जिसकी रिस्पॉन्स शीट आईआईटी कानपुर द्वारा पहले ही जारी की जा चुकी है. आईआईटी कानपुर, अब मंगलवार, 21 फरवरी को गेट 2023 की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (GATE 2023 Provisional Answer Key) भी जारी कर देगा.

जानें कब आएगा गेट 2023 का रिजल्ट
गेट 2023 प्रोविजनल आंसर की के जारी होने के बाद छात्र 22 से 25 फरवरी 2023 के बीच आंसर की के खिलाफ अपनी आपत्ती दर्ज करवा सकेंगे. वहीं इसके बाद आईआईटी कानपुर द्वारा गेट 2023 का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा और छात्रों के पर्सनल स्कोरकार्ड 21 मार्च को आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिए जाएंगे.

GATE 2023 Provisional Answer Key: जानें कैसे चेक करें गेट 2023 की प्रोविजनल आंसर की

1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.

2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट्स लॉगइन पोर्टल पर क्लिक करें.

3. अब आप यहां अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद गेट 2023 की आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

5. आप इसके बाद "गेट 2023 प्रोविजनल आंसर की" के लिंक पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.

6. इसके बाद आप आंसर की में दिए प्रश्नों के खिलाफ आपत्ती दर्ज करा सकेंगे.

अगर इस शेड्यूल में किसी भी तरह के बदलाव होते हैं, तो इसकी सूचना परीक्षा की वेबसाइट पर दी जाएगी, जिसके लिए छात्रों को समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news