General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.
सवाल 1 - गांधी जी को "महात्मा" की उपाधि किसने दी थी?
(क) रविंद्रनाथ टैगोर
(ख) सुभाष चंद्र बोस
(ग) जवाहर लाल नेहरू
(घ) बदरुद्दीन तैयबजी
जवाब 1 - (क) रविंद्रनाथ टैगोर
- नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने मोहनदास करमचंद गांधी को 'महात्मा' की उपाधि दी थी. टैगोर ने 6 मार्च, 1915 को गांधी जी के लिए महात्मा शब्द का इस्तेमाल किया था.
सवाल 2 - निम्नलिखित में से किसे "कायद-ए-आजम" के नाम से जाना जाता है?
(क) आगा खान
(ख) महात्मा गांधी
(ग) मोहम्मद अली जिन्ना
(घ) बदरुद्दीन तैयबजी
जवाब 2 - (ग) मोहम्मद अली जिन्ना
- मोहम्मद अली जिन्ना को पाकिस्तान में कायद-ए-आजम (महान नेता) और बाबा-ए-कौम (राष्ट्रपिता) के रूप में सम्मानित किया जाता है. उनके जन्मदिन को पाकिस्तान में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में भी मनाया जाता है.
सवाल 3 - भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन सा है?
(क) सेना मेडल
(ख) महावीर चक्र
(ग) कीर्ति चक्र
(घ) परमवीर चक्र
जवाब 3 - (घ) परमवीर चक्र
- परमवीर चक्र सेना के जवानों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है, जो दुश्मन के सामने दूसरों को बचाने के लिए अत्यधिक बहादुरी, वीरता, साहस या आत्म बलिदान के कार्यों के लिए दिया जाता है.
सवाल 4 - अंतरिक्ष में पहुंचने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
(क) राकेश शर्मा
(ख) कल्पना चावला
(ग) स्टीफन जो लोस्कर
(घ) यूरी गागरिन
जवाब 4 - (घ) यूरी गागरिन
- सोवियत कॉस्मोनॉट यूरी गगारिन 12 अप्रैल, 1961 को अंतरिक्ष यान वोस्तोक 1 पर सवार होकर अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति बने थे.
सवाल 5 - पहला भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट किस वर्ष प्रक्षेपित किया गया था?
(क) 1990
(ख) 2002
(ग) 1967
(घ) 1975
जवाब 5 - (घ) 1975
- आर्यभट्ट भारत का पहला उपग्रह था, जिसका नाम प्रसिद्ध भारतीय खगोलशास्त्री के नाम पर रखा गया था. इसे 19 अप्रैल 1975 में कॉसमॉस - 3 एम लॉन्च वाहन का उपयोग करके कपुस्टिन यार से लॉन्च किया गया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे