बिहार सरकार ने निकाली 12,771 पदों पर बंपर वैकेंसी, मिलेगी शुरुआती 28,000 रुपए सैलरी
Advertisement
trendingNow11283773

बिहार सरकार ने निकाली 12,771 पदों पर बंपर वैकेंसी, मिलेगी शुरुआती 28,000 रुपए सैलरी

BTSC Recruitment 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 10,709 पदों को भरा जाएगा. वहीं एक्स-रे-टेक्नीशियन (X-ray Technician) के 803 पदों, ओटी असिस्टेंट (OT Technician) के 1,096 पदों और इसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician) के 163 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. 

बिहार सरकार ने निकाली 12,771 पदों पर बंपर वैकेंसी, मिलेगी शुरुआती 28,000 रुपए सैलरी

BTSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में भारी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की तरफ से सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) या महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 12,771 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 अगस्त से शुरू के हो जाएगी. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में विभिन्न स्तर पर नियुक्ति की जाएंगी. इसमें से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 10,709 पदों को भरा जाएगा. वहीं एक्स-रे-टेक्नीशियन (X-ray Technician) के 803 पदों, ओटी असिस्टेंट (OT Technician) के 1,096 पदों और इसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician) के 163 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.

BTSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 2 अगस्त 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 1 सितंबर 2022

CAPF में 84,000 से अधिक पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी, इस समय जारी होगा नोटिफिकेशन

BTSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपए जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 50 रुपए का भुगतान करना होगा.

BTSC Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. बता दें कि अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.

Trending news