Gangster Sukhwinder Rana Encounter: खाकी का खून बहाने वाला गैंगस्टर मारा गया, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया एनकाउंटर
Advertisement

Gangster Sukhwinder Rana Encounter: खाकी का खून बहाने वाला गैंगस्टर मारा गया, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया एनकाउंटर

Gangster Sukhwinder Rana Encounter: पंजाब में पुलिस कॉन्सटेबल की हत्या करने वाले गैंग्सटर सुखविंदर राणा को पुलिस ने मार गिराया है. रविवार को मुकेरियां में एक मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टरों ने सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

Gangster Sukhwinder Rana Encounter: खाकी का खून बहाने वाला गैंगस्टर मारा गया, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया एनकाउंटर

Gangster Sukhwinder Rana Encounter: पंजाब में पुलिस कॉन्सटेबल की हत्या करने वाले गैंग्सटर सुखविंदर राणा को पुलिस ने मार गिराया है. रविवार को मुकेरियां में एक मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टरों ने सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मुकेरियां के भंगाला गांव में गैंगस्टर सुखविंदर सिंह राणा को घेर लिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में राणा मारा गया.

याद दिला दें कि पुलिस कांस्टेबल की हत्या के बाद सुखविंदर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने राणा को एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में देखा. जिसके बाद उसका पीछा करना शुरू कर दिया. वारदात के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने राणा को मार गिराया.

होशियारपुर के मंसूरपुरा में सीआईए स्टाफ के हवलदार अमृतपाल सिंह को गोली मारकर फरार हुए गैंगस्टर सुखविंदर सिंह राणा मंसूरपुरिया को होशियारपुर पुलिस ने भगोड़ा आरोपी घोषित कर दिया था. उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी तलाश कर रही थीं.

वहीं, रविवार को मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिस कांस्टेबल हौलदार अमृतपाल सिंह का आज सोमवार को उनके पैतृक गांव जंडोर में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

एक करोड़ की सहायता राशि

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है. पंजाब पुलिस की ओर से 1 करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.

Trending news