Mumbai Kurla Best Bus Accident: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. कुर्ला एलबीएस रोड पर अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के सामने बेस्ट बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी.
Trending Photos
Mumbai Kurla Best Bus Accident: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. कुर्ला एलबीएस रोड पर अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के सामने बेस्ट बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा रात तकरीबन साढ़े 9 बजे हुआ. जब बस भीड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से चल रही थी.
घटनास्थल पर मची अफरातफरी
बस की टक्कर से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. टक्कर में एक ऑटो रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. जबकि अन्य गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया.
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति के बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है. अस्पताल प्रशासन द्वारा घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
हादसे के कारणों की जांच जारी
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं. बेस्ट बस के चालक और इस घटना को लेकर बेस्ट प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
व्यस्त सड़क पर सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा कुर्ला एल वॉर्ड इलाके की एक व्यस्त सड़क पर हुआ, जो हर समय ट्रैफिक से भरी रहती है. ऐसे में सड़क सुरक्षा और बस संचालन में लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग बेस्ट प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस हादसे ने मुंबई की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.