ऐश्वर्या के लिए Salman Khan से भिड़ गए थे विवेक ओबेरॉय, एक्ट्रेस से ब्रेकअप के बाद ऐसे निकाली थी भड़ास!
Aishwarya Rai Bachchan Vivek Oberoi Break Up: सलमान से तंग आकर ऐश्वर्या ने एक्टर से नाता तोड़ लिया था और विवेक का दामन थाम लिया था. हालंकि, कुछ दिनों बाद जैसे ही यह बात सलमान को पता चली तो कहते हैं उन्होंने फोन करके विवेक को धमका दिया था जिसके बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा हुआ था.
Trending Photos

Aishwarya Rai Bachchan Love Story: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस का एक समय सलमान खान (Salman Khan) और फिर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साथ अफेयर सुर्ख़ियों में रह चुका है. आज हम आपको बताएंगे कि ऐश्वर्या कैसे सलमान खान के करीब आईं थीं और क्या वजह रही जिसके चलते इनका ब्रेकअप हुआ था. वहीं, सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की लाइफ में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई थी लेकिन इनका रिश्ता भी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे के करीब आए थे और जल्द ही इनके अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में आम हो गए थे.